Posts

Showing posts from August 22, 2017

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर मुस्लिम बहनों को बधाई दी

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए साइरा बानो सहित समस्त मुस्लिम बहनों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि बहन साइरा बानो ने महिला समाज के लिए एक बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम बहनों के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई थी। इस फैसले से उनका हक मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में सभ्य समाज में इस तरह की प्रथाओं की कोई जगह नही बनती।

गुरू गोविंद सिंह के 350वें जन्मदिन के प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री

Image
हरिद्वार-सिखों के दसवें गुरू  गुरू गोविंद सिंह  के 350वें जन्मदिन को सम्पूर्ण भारत में वर्ष भर  प्रकाशोत्सव  के रूप में मनाये जाने की श्रृंखला में मंगलवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज के देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सभागार में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्र सरकार के संसदीय कार्य एवं कृषि राज्यमंत्री  एस.एस.अहलुवालिया ने राष्ट्र की एकजुटता और अखण्डता में विशेष योगदान देने वाले सिख समाज के संतों, आचार्याे तथा सेवादारों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि  गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें जन्मदिवस को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सम्पूर्ण देश में प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड में इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री आवास से की गयी है। उन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी के बहादुरी और देश प्रेम से ओत-प्रोत जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे बहुप्रतिभा के धनी, कवि, वेदों के ज्ञाता, साधक, देश भक्तों थे, जिन्होंने देश में देशभक्ति का जन मानस के मन में रोपण कि...

175 रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाकर पुलिस की मुख्य धारा मे सम्मिलित

Image
देहरादून- पुलिस लाईन में प्रशिक्षणार्थ रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड़ समारोह का आयोजन किया गया।  दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड़ की सलामी ली  तत्पश्चात परेड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात दीक्षांत परेड बैन्ड की धुन पर मार्च पास करते हुए मंच से गुजरी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अपना सर्वोतम प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, पुरस्कृत किये गये रिक्रूट आरक्षियों में प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अकिंत बिष्ट, द्वितीय परेड कमाण्डर महिला रिक्रूट आरक्षी अंजना बेलवाल, तृतीय परेड कमाण्डर महिला रिक्रूट आरक्षी अमरजीत सिंह, सर्वांग सर्वोतम सीधी भर्ती महिला रिक्रूट आरक्षी रश्मि रौथाण, सर्वांग सर्वोतम  मृतक आश्रित महिला रिक्रूट आरक्षी कविता रही।पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर पुलिस की मुख्य धारा मे सम्मिलित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण...

विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने तेजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया

Image
 ऋषिकेश अमेरिका में वर्ल्ड  पुलिस एवं फायर गेम 2017 में बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के तेजेन्द्र सिंह ने गोल्ड मैडल जीता है।उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने अपने कैम्प कार्यलय ऋषिकेश में आयोजित सम्मान समारोह में तेजेन्द्र सिंह एंव उनके कोच राज भईया को सम्मानित किया।आयोजित सम्मान समारोह में विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि तेजेन्द्र सिंह ने अमेरिका में बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। अग्रवाल ने कहा है कि तेजेन्द्र सिंह ने अपनी मेहनत, लगन एवं कडे संघर्ष के साथ यह मुकाम हासिल किया है। और एक अच्छे खिलाडी के पीछे उसके कोच की बड़ी भूमिका होती है और राज भईया ने यह साबित कर दिखाया है कि उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाडी ने अमेरिका में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।अग्रवाल ने कहा है कि खिलाडियाें को प्रोत्साहित करने के लिए वह सरकार से भी बात करेंगे साथ ही तेजेन्द्र जैसे खिलाडियों को सरकार के माध्यम से सम्मानित किया जाना चाहिए।इस सम्मान समारोह के अवसर पर मनवेन्द...