मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर मुस्लिम बहनों को बधाई दी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए साइरा बानो सहित समस्त मुस्लिम बहनों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि बहन साइरा बानो ने महिला समाज के लिए एक बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम बहनों के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई थी। इस फैसले से उनका हक मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में सभ्य समाज में इस तरह की प्रथाओं की कोई जगह नही बनती।