हवाई जहाज से आकर धोखाधडी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून – बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी करके 02 लडके जो बाईक पर सवार थे।जो सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये हैं।सूचना थाना पटेलनगर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर अनुज कुमार को फोन के द्वारा घटना के सम्बन्ध में बताया दोनों अधिकारी, सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुँचकर पीडिता विमला जसोला पत्नी स्व0 देवी प्रसाद जसोला निवासी नागेन्द्र सकलानी मार्ग बंजारावाला से बात कर जानकारी की तो उन्होने बताया कि एक पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधडी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने ले कर चल गये हैं।मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी, जिस पर नम्बर नही था, मेरे चिल्लानें पर आस पास के लोगों द्वारा भी उन्हे पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये, जिस पर थाना कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-403/2020 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । मामले गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानि...