Posts

Showing posts from December 16, 2020

हवाई जहाज से आकर धोखाधडी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

Image
 देहरादून –  बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी करके 02 लडके जो बाईक पर सवार थे।जो सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये हैं।सूचना थाना पटेलनगर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर अनुज कुमार को फोन के द्वारा घटना के सम्बन्ध में बताया दोनों अधिकारी, सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुँचकर पीडिता विमला जसोला पत्नी स्व0 देवी प्रसाद जसोला निवासी नागेन्द्र सकलानी मार्ग बंजारावाला से बात कर जानकारी की तो उन्होने बताया कि एक पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधडी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने ले कर चल गये हैं।मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी, जिस पर नम्बर नही था, मेरे चिल्लानें पर आस पास के लोगों द्वारा भी उन्हे पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये, जिस पर थाना कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-403/2020 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । मामले  गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानि...

चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
 सहसपुर –थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के परिपेक्ष्य में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध ऑपरेशन सत्य अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कल मंगलवार  को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग/गश्त की जा रही थी। पुलिस टीम गश्त करते हुए सहारा फैक्ट्री से आगे रामपुर से आगे जा रही थी। तो एक व्यक्ति ने पुलिस  को देखकर अपनी मो0सा0सं0 UK07V-2364 को कब्रिस्तान के पास आम के बगीचे की ओर मोड़ा। संदिग्ध होने पर पुलिस के द्वारा ढूंढा गया वह पेड़ की आड़ में छिपा था। पुलिस ने उस से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम सोहन सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी टिकोची, तहसील व थाना मौरी जनपद उत्तरकाशी हाल निवासी हरिपुर सेलाकुई 25 वर्ष बताया।  उसकी तलाशी ली तो उसके पास नीली पन्नी में 340ग्राम चरस मिली। बरामद माल की कीमत 50,000/- रू0 पचास हजार रू0 के लगभग हैं।  जिसे उसी समय गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूध थाना सहसपुर पर 8/20/60 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।    

1971 युद्ध के शहीदों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की महान सेना ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। भारत की सुरक्षा और विश्व के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे सैनिकों को वीरता का परिणाम है। हमारे जवानों के अद्भुत पराक्रम से इस युद्ध में  एक बड़ी  विजय भारत को प्राप्त हुई थी। इस युद्ध में देश के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजाना दास अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.बी.चन्द एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस का हाथ सैनिक परिवार के सुख-दुःख के साथ

Image
 देहरादून –उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर ‘धन्यवाद जवान’ अभियान की शुरुआत की जिसके तहत वह फौजी जवानों के घर जाकर प्रदेश के लोगों की तरफ से उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। इस अभियान के तहत प्रीतम उत्तराखंड के सभी ज़िलों का दौरा करेंगे और सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों से मिलेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा- "मैं खुद देश की सेवा में तैनात जवान साथियों के घर जाऊंगा और उनके परिवार का हाल पूछ उनकी समस्या के निराकरण के लिए उचित कदम उठाऊंगा। साथ ही हम उनकी ज़रूरतों की पूर्ति हेतु एक व्हॉट्सएप नंबर - 766 964 3999 भी जारी कर रहे हैं। जिसके माध्यम से जवानों के परिजन व्हॉट्सएप करके अपनी समस्या व सुझावों को हमारे साथ साझा कर सकते हैं।"अभियान की शुरुआत देहरादून से की गयी है। जहाँ जवानों के परिजनों से मिलकर उन्हें 'थोड़ी मिठाई, थोड़ी दवाई और सम्मान स्वरुप शॉल भेंटकर प्रीतम सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि सरहद पर डटे जवानों के परिवार के साथ वह हर सुख-दुःख में खड़े हुए हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब जब देश पर आंच आयी तब तब देव भूम...