Posts

Showing posts from November 12, 2020

आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत11 प्रकार के घातक रोग चिन्हित

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में राज्य व्याधि सहायता निधि के संचालक मंडल की बैठक ली। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य व्याधि सहायता निधि समिति त्रिस्तरीय है। इसमें संचालक मण्डल, राज्य प्रबंधन कार्यकारिणी समिति एवं जिला प्रबंधन कार्यकारिणी समिति है। इसके तहत 11 प्रकार के घातक  रोग चिन्हित किये गये हैं। राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना शुरू होने के बाद पिछले एक वर्ष में इस निधि के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ है। क्योंकि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत ये सभी रोग चिन्हित हैं। अटल आयुष्मान कार्ड से लोगों को अधिक सुविधाजनक हो रहा है। जिस वजह से राज्य व्याधि सहायता निधि में आवेदन प्राप्त नहीं हो रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस  व्यवस्था के सम्बन्ध में पुनर्विचार करने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर सचिव अमित नेगी,  एल. फैनई, सौजन्या, डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय,  एस. ए. मुरूगेशन आदि उपस्थित थे।