पर्यटन मंत्री ने की घोषणा जॉर्ज एवरेस्ट तक सड़क का निर्माण पर्यटन विभाग करेंगा
सर जार्ज एवरेस्ट के 227 वें जन्मदिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग एवं गढवाल मण्डल विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में हेरिटेज वाॅक एवं माउन्टेन बाईकिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन सर जार्ज एवरेस्ट हाउस (हाथी पावं) मसूरी से पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज द्वारा माउन्टेन बाईकिंग रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन होटल गढवाल टैरस में हुआ । इस साइकिल रैली में विदेशी महिला के साथ स्त्री पुरुष शामिल थे । वही दूसरा हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें शामिल हुए । हेरिटेज वॉक में प्रतिभाग करते लोगों ने जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर जॉर्ज एवरेस्ट के रास्तों के बारे में शिकायत की उन्होंने पर्यटन मंत्री से कहा कि हम कोई जगह पर गिरते -गिरते बचे है सड़क की इतनी ख़राब हालत थी वही कार्यक्रम में इतनी अव्यवस्था फैली हुई थी कि आयोजकों ने मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष पेटवाल व अन्य पदाधिकारियों को निमंत्रण भी नहीं दिया जिस पर मंडलअध्यक्ष पेट...