Posts

Showing posts from March 21, 2023

मुनिकीरेती के पास सड़क हादसा ड्राइवर हुआ घायल

Image
 ऋषिकेश –   देर रात लगभग 01:30 बजे पुलिस चौकी ढालवाला ने एस डी आर एफ को सूचना मिली की कैलाश गेट पी.डब्ल्यू.डी. तिराहे के पास एक टैंकर (HR38B 7766) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर फंसा हुआ है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल दरमान सिंह एसडीआरएफ टीम ढालवाला से रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि ड्राइवर वाहन के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ है व वाहन से तेल टपक रहा है जिससे कि आग लगने की संभावना बनी हुई थी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कटर के माध्यम से  सावधानीपूर्वक वाहन को काटकर ड्राइवर को सकुशल  बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल हेतु भेजा गया।  ड्राइवर ताहिर खान पुत्र मुख्तियार खान, 48 वर्ष, निवासी ग्राम रामपुर नवादिया पोस्ट ऑफिस खुदागंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश  ने बताया की वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ, जिस स्थिति में वाहन चालक फंसा हुआ था उस स्थिति में अगर समय रहते एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंचती तो चालक की जान भी जा सकती थी, जिंदगी की उम्मीद खो बैठे चालक को सकुशल बचाए जाने पर चा

सतपुली में बोलेरो खाई में गिरी दो घायल

Image
 पौड़ी – थाना सतपुली ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि सतपुली से 02 किमी आगे एक बोलेरो वाहन (UK12 TA 0822) अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  इस सूचना पर पोस्ट सतपुली से ए एसआई गब्बर सिंह  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वाहन में 02 लोग सवार थे जोकि सतपुली से चौमासूधार की ओर जा रहे थे, अचानक वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में बनी झील में गिर गया। टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नदी में उतरकर दोनों घायलों प्रेम बल्लभ पुत्र भैरव दत्त, 36 वर्ष, निवासी- चौमासूधार, पौड़ी गढ़वाल और अरविंद पुत्र अर्जुन सिंह, 27 वर्ष, निवासी- चौमासूधार, पौड़ी गढ़वाल।को स्ट्रैचर के माध्यम से किनारे लाया तत्पश्चात बिना देरी किये एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु हंस अस्पताल पहुँचाया गया।  

बीस वर्षीय लड़के ने पीजी के कमरे में की आत्महत्या

Image
 देहरादून – कंट्रोल रूम ने सूचना दी की  सुद्धोवाला के एक PG में एक लड़के ने कमरे में फंदा लगाया है। इस सूचना पर चौकी झाझरा से तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, मौके पर लड़के के भाई और अन्य लोग भी मौजूद थे, कमरा अंदर से बंद था। लोगो की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गए, लड़के को फंदे से उतारकर  108 से प्रेमनगर अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टर ने  युवक को मृत घोषित किया गया, संपूर्ण कार्यवाही की विधिवत वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई। पंचायत नामा की कार्यवाही कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृत्यु के कारणों के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।  

असली की जगह निकली को पेश कर जमीन को बेचने वाले गिरफ्तार

Image
देहरादून  – शिकायतकर्ता  भूपाल सिंह नेगी पुत्र हरक सिंह नेगी निवासी जी 104 ऋषि विहार थाना बसंत विहार ने 06 सितंबर 22 को एक शिकायती पत्र दिया की षड्यंत्र कर भूमि विक्रय के नाम पर माया आडवाणी नामक फर्जी महिला को खड़ा कर मालसी राजपुर में एक बीघा जमीन की कूट रचित फर्जी रजिस्ट्री कराकर वादी के साथ लगभग 1,11, 49,000/- रुपये की धोखाधड़ी करना तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच समुचित धाराओं में थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किए जाने की संस्तुति की गई, जांच रिपोर्ट व वादी भोपाल सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 01/ 2023 धारा419,420,467,468,471 120बी, 506 भादवि चालानी थाना राजपुर में पंजीकृत हुआ था। उपनिरीक्षक विनोद गोला इस की जांच कर रहे है। थाना राजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के पश्चात मामले का खुलासा करते हुए  मुकदमे से संबंधित अभियुक्त इस्लाम पुत्र अहमद अली निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार 45 वर्ष, आशुतोष त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की हाल किरायेदार क