Posts

Showing posts from August 30, 2019

सात सदस्यीय केन्द्रीय दल ने घाट ब्लाक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

Image
चमोली–  सात सदस्यीय केन्द्रीय दल के अंतरमंत्रालयीय अधिकारियों ने घाट ब्लाक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दैवीय आपदा में हुई क्षति का आंकलन किया। इस सात सदस्यीय केन्द्रीय टीम में केन्द्रीय आपदा प्रबन्धन मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल, व्यय एवं वित्त विभाग के निदेशक थागलेमिलन, कृषि सहकारिता कृषि कल्याण निदेशक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जल शक्ति मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता वीरेन्द्र कुमार, ऊर्जा मंत्रालय के निदेशक सुनील जैन ने घाट ब्लाक में लाखी, बांजबगड, भटियाणा, फाली, कुन्तरी-सैंती, कुरूड गांव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से आपदा में हुए नुकसान एवं प्रशासन द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी ली और प्रभावितों लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्रीय दल को प्रभावित क्षेत्रों में विगत आपदा के दौरान हुई क्षति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपदा प्रबन्धन, वित, ऊर्जा, ग्रामीण विकास आदि मंत्रालयों की यह केन्द्रीय टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्व...

जेवरात व नगद के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून– रायवाला  थाना पर वादी सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी जोगीवाला चौक की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या - 108/19, धारा 380 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इससे पूर्व 16-जून-19 को वादी कमल सिंह कैंतूरा पुत्र स्व0 गुलाब सिंह  निवासी नवाब वाला, रायवाला देहरादून की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 73/19 धारा 380/454 आईपीसी दर्ज किया गया था, थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही क्षेत्र में दोनों चोरी की घटना की विवेचना के अनावरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग के दौरान एक वाहन कार नंबर एचआर 26 ए वाइ 1612 सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध प्रतीत हुई। 29-अगस्त  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिस वाहन की आप तलाश कर रहे हैं।वह गाड़ी नेपाली तिराहे से चोरी का सामान लेकर देहरादून जा रही है।  इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या उपरोक्त को नेपाली तिराहे के पास तीन पानी पुलिया पर रोका गया तो ...

नशे के विरूद्ध अभियान चलाने वाले बच्चों को राजभवन करेगा सम्मानित

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने में समाज के विभिन्न वर्गो के साथ ही धार्मिक संस्थाओं को भी आगे आना होगा। युवा देश की पूंजी है। उन्हें नशे की बुरी आदतों से बचाना सभी का सामाजिक दायित्व है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सभी धर्मो की संस्थाएं नशे के विरूद्ध युवाओं का सही मार्गदर्शन करें। बच्चों को नशे की आदतों से बचाने में उनकी माताएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी रखें तथा अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी दें। राज्यपाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्कूल व काॅलेजों के आस-पास होने वाले नशे के व्यापार व नशे में लिप्त लोगों की सूचना बिना डरे तत्काल पुलिस को दें। बच्चे अपने ऐसे मित्रों की जो नशे के आदी हो गये है को स्नेह व सहयोग से नशे के विरूद्ध जागरूक करने का प्रयास करे तथा उनकी नशे की गिरफत से बाहर आने में मदद करें। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित ‘‘एन्टी ड्रग्स टैफिकिंग’’ कार्यशाला का शुभारम्भ किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने घोषणा की कि नशे के विरूद्ध अभियान चलाने वाले बच्चों को राजभवन द्वारा सम...