Posts

Showing posts from September 28, 2019

एयरपोर्ट में अभिनेता कबीर बेदी की मुख्यमंत्री रावत से हुई मुलाकात

Image
देहरादून–जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेता कबीर बेदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनका उत्तराखंड में स्वागत किया। दोनों के बीच उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहन देने के संबंध में विचार विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने कबीर बेदी को राज्य सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग को बढावा देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। कबीर बेदी ने कहा कि उत्तराखंड  सरकार के फिल्म शूटिंग के लिये सराहनीय पहल की गई है।  यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और आम-जन का व्यवहार फिल्म जगत को उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित करता है।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या की तुलना कैंसर से की

Image
रुड़की-रुड़की में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की बढ़ती जनसंख्या की तुलना ‘कैंसर के दूसरे चरण' से की और इसे नियंत्रित करने के लिए एक कड़ा कानून बनाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह चौथे चरण में चली जाएगी और लाइलाज हो जाएगी। भाजपा नेता सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक संगोष्ठी में कहा कि एक कड़ा कानून लागू करना आवश्यक है। जो लोग इसका उल्लंघन करते हैं। तो उनके लिए मतदान के अधिकारों को रद्द करने और आर्थिक प्रतिबंध जैसे दंड का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के उपायों का विरोध करने वालों ने धर्म को बीच में डाल दिया।गिरिराज सिंह ने रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के बीच प्रजनन दर बहुसंख्यक से बहुत अधिक है। उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि जहां भी बहुसंख्यक समुदाय की आबादी में गिरावट आई है, वहां सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया है।देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर साल दो करोड़ बच्चे पैदा हो रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘बढ़ती जनसंख्...

दून से बनारस के लिए सस्ती दरों पर बुध,शनि को उड़ान

Image
देहरादून–जौलीग्रांट से सीधे बनारस के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई ।यह एयर इंडिया की देहरादून से शुरू होने वाली यह तीसरी एयर बस है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार  को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और केक काटा। मुम्बई-देहरादून-वाराणसी फ्लाईट के पायलट शिराज फारुकी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मीशाह, विधायक धन सिंह नेगी, मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव, एयर इंडिया की निदेशक मीनाक्षी मलिक, अरूणा गोपालकृष्णन, ए एस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। देहरादून से बनारस के लिए सस्ती दरों पर अभी यह सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। अक्टूबर में बनारस से कोलकात्ता तक भी देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन और फिर नियमित भी किया जा सकता है। राज्य से अब तक 23 से ज्यादा शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यम...

टैंपो ट्रैवलर पर पत्थर गिरा,छः तीर्थ यात्रियों की मौत

Image
देवप्रयाग – वाहन ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था।बदरीनाथ की यात्रा के लिए आ रहे सिख तीर्थयात्रियों के टैंपो ट्रैवलर संख्या PB01A7524 तीनधार के पास हुआ दर्दनाक हादसा हो गया हैं।58 हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है जिससे पहाड़ियों पर कटान हो रहा है। कटान के कारण और बारिश के चलते मिट्टी से फिसल कर पत्थर टैंपो ट्रैवलर के पर गिरने से टैंपो पलटा गया और 6 तीर्थ यात्रियों की मौत मौके पर ही मौत हो गई व 5 गम्भीर घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया हैं।सभी तीर्थ यात्री पंजाब के मोहाली के थे रहने वाले हैं। देवप्रयाग तीन धारा में एक वाहन मलबे में दबे होने की सूचना पर ढालवाला से एक एस डी आर एफ टीम एस आई कवीन्द्र सजवाण के साथ घटना के लिए रवाना हुऐ और  घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन टेंपो ट्रैवलर्स में से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। घटना में 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। पांच घायलों को देवप्रयाग अस्पताल भेज दिया गया है व रेस्क्यू समाप्त हो गया।मृतकों के नाम-सुरेंद्र कुमार,-गुरुदीप,तेजेंद्रपाल सिंह,जितेंद्रपाल सिंह,गुरुप्रीत सिंह,लवली सि...