Posts

Showing posts from October 6, 2020

मां बेटी पर हमला करने वाला हमलावार लाडपुर में गिरफ्तार

Image
 देहरादून–बद्रीपुर रावत फॉर्म  के पास एक व्यक्ति द्वारा एक महिला व उसकी पुत्री को चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसमें घायल महिला रजनी रावत की पुत्री कुमारी अंजली के द्वारा इस घटना के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में एक लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाने रुकमणी पर मुकदमा अपराध संख्या 333 /20 धारा 307 आईपीसी  का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की पूछताछ में रजनी रावत पत्नी विनोद रावत निवासी बद्रीपुर निकट रावत फॉर्म व उनकी पुत्री आस्था रावत को जीवन रावत नाम के व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया, घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ पर परिजनों द्वारा बताया गया कि रजनी रावत के पति आर्मी रिटायर है तथा डीएससी में नौकरी करते हैं तथा वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड है, जिनके तीन बच्चे हैं, बड़ी बिटिया अंजलि 20 वर्ष, छोटी बेटी आस्था 19 वर्ष तथा एक बेटा 13 वर्ष का हैैं।घटना के वक्त तीनों बच्चे घर पर मौजूद थे। जीवन रावत जो इनका परिचित था के साथ रजनी रावत की किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी, जिस पर उसके द्वारा आवेश पर आकर रजनी रावत व उनकी पुत्री आस्था रावत पर चाकू से हमला...

मुख्य सचिव हर सप्ताह कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करें-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुम्भ मेला 2021 की समीक्षा करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि हरिद्वार व ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कुम्भ का आयेाजन दिव्य और भव्य होगा। मेला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण समय पर पूरा कर लिया जाए। कुम्भ मेले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बरकरार रखते हुए कोविड के दृष्टिगत सुरक्षित आयोजन किया जाना है। इस संबंध में अखाड़ों के संत महात्माओं का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जाएगा। कुम्भ के सभी स्थायी प्रकृति के काम दिसम्बर माह तक पूरे कर लिये जाएं। अस्थायी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। मुख्य सचिव हर सप्ताह कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करें। स्वास्थ्य विभाग सामान्य रूप से होने वाली तैयारियों के साथ ही कोविड के दृष्टिगत भी योजना बनाकर काम करे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धर्मशालाओं, आश्रमों व होटलों को कोविड के दृष्टिगत क्या करें और क्या न करें, की मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने के साथ ही वहां काम करने वालों को यथासम्भव प्रशिक्षित ...