मां बेटी पर हमला करने वाला हमलावार लाडपुर में गिरफ्तार
देहरादून–बद्रीपुर रावत फॉर्म के पास एक व्यक्ति द्वारा एक महिला व उसकी पुत्री को चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसमें घायल महिला रजनी रावत की पुत्री कुमारी अंजली के द्वारा इस घटना के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में एक लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाने रुकमणी पर मुकदमा अपराध संख्या 333 /20 धारा 307 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की पूछताछ में रजनी रावत पत्नी विनोद रावत निवासी बद्रीपुर निकट रावत फॉर्म व उनकी पुत्री आस्था रावत को जीवन रावत नाम के व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया, घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ पर परिजनों द्वारा बताया गया कि रजनी रावत के पति आर्मी रिटायर है तथा डीएससी में नौकरी करते हैं तथा वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड है, जिनके तीन बच्चे हैं, बड़ी बिटिया अंजलि 20 वर्ष, छोटी बेटी आस्था 19 वर्ष तथा एक बेटा 13 वर्ष का हैैं।घटना के वक्त तीनों बच्चे घर पर मौजूद थे। जीवन रावत जो इनका परिचित था के साथ रजनी रावत की किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी, जिस पर उसके द्वारा आवेश पर आकर रजनी रावत व उनकी पुत्री आस्था रावत पर चाकू से हमला...