Posts

Showing posts from May 29, 2023

वन दरोगा की पत्नी ने ननद व पति से तंग आकर की आत्महत्या

Image
 देहरादून –  वन विभाग आशा रोड़ी से सूचना प्राप्त हुई की रेंज कार्यालय के कर्मचारी आवास में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन  फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पाया रेंज कार्यालय के सरकारी आवास में वन दरोगा रोशन के सरकारी आवास के बाहर खराब पिकअप की रेलिंग पर रोशन की पत्नी राशिद ने चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है, मृतका का शव पिकअप वाहन कि रेलिंग पर ही लटका है मौके पर स्थानीय लोगों एवं मृतिका के परिजनों से जानकारी की गई तो पता चला मृतिका अपनी ननद रोशन के साथ पति व बच्चों सहित  सरकारी आवास पर निवास करती थी जिसे टीवी की बीमारी थी जो दून अस्पताल मैं भर्ती थी जो कुछ समय पूर्व ही अस्पताल से घर वापस आई थी जो कुछ समय से तनाव में थी। मृतका के परिजनों को सूचित कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मृतका के भाई जीशान निवासी नैटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने लिखित तहरीर दी गई की मेरी बहन को उसका पति राशिद और उसकी बहिन रोशन शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है ।मृतका...

शादी ना करने पर लड़की के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

Image
देहरादून – मदनलाल पुत्र मैदानी लाल उम्र 54 वर्ष निवासी-नई सड़क रेगर मोहल्ला डीग भरतपुर राजस्थान ने लिखित तहरीर दी गयी कि फैशल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान निवासी मेहुनवाला ने  इंस्टाग्राम के माध्यम से उस की पुत्री के साथ अपना धर्म बदलकर दोस्ती की गई और अपने को गोआ के होटल मालिक बताकर विश्वास में लेकर लड़की की अश्लील फोटो ले ली जब लड़की फैजल की बातों में आ गयी तो लड़की ने पिता को साथ लेकर फैजल के घर देखने मेहुवाला आ गयी जब लड़की और उसके पिता को पता चला कि फैजल मुस्लिम है,और फैजल का गोआ में होटल भी नही है, और न ही लड़का इंटर पास है,तो लड़की के पिता मदनलाल ने फैजल  को शादी के लिये मना किया जिसपर फैजल ने लड़की को मुस्लिम बनकर शादी करने का दबाव बनाया पर लड़की नही मानी तो जान से मारने की धमकी दी गयी।और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी,वादी मदनलाल की तरहरीर पर कोतवाली विकासनगर में अभियुक्त फैजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-167/23 धारा-506,383IPC व 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था।तथा दौराने साक्ष्य संकलन अभियुक्त फैजल को 28 मई  की सांय मे...