Posts

Showing posts from August 18, 2017

मालपा में एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान जारी

Image
पिथौरागढ़   विगत 14 अगस्त को तहसील धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्र मांगती घटियाबगड़ एवं मालपा में शुक्रवार 18 अगस्त को भी प्रातः 7.00 बजे से मांगती नाला एवं मालपा क्षेत्रों के अतिरिक्त काली नदी किनारे सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी रहा, नदी किनारे क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों चैकियों एवं एस0एस0बी0 पोस्टों चैकियों में तैनात जवानों द्वारा नदी किनारें लापता लोगों के खोज-बीन का कार्य किया गया, जिलाधिकारी सी  रवि शंकर ने अवगत कराया उक्त क्षेत्रों में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।मालपा से प्राप्त सूचनानुसार मालपा में एस0एस0बी0, सेना, सिविल पुलिस, पुलिस वायरलेस एवं राजस्व विभाग के द्वारा तथा मांगती में एस0डी0आर0एफ0 के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया  गया धारचूला सेे 02  हैलीकाप्टर के माध्यम से गुंजी सेे कैलाश मानसरोवर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धारचूला लाया एवं ले जाया गया जिसमें 06 उड़ानों में हैलीकाप्टर द्वारा कुल 105 व्यक्तियों को लाया एवं ले जाया गया।  शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र बूदी, सिमखोला एवं बुंगबुंग में मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण क...

राहुल गांधी ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर मिशन 2019 में जुट का किया आह्रवान।

Image
देहरादून अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राहुल गांधी  के देहरादून आगमन पर कांग्रेसजनों द्वारा जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राहुल गांधी दिन में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बडी संख्या में पहले से मौजूद कांग्रेस नेता थे। राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात व बातचीत की तथा सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 2019 में जुट जाने का आह्रवान किया। उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ फिरका परस्त ताकतें देश के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहते हैं उसके खिलाफ एकजुट होकर हमें लड़ाई लड़ते हुए ऐसी शक्तियों का डटकर मुकाबला करना है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने राज्य के राजनैतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा से अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से भी अवगत कराया। प्रीतम सिह ...

आयुक्त गढवाल ने घटना स्थल का मुआयना किया

Image
देहरादून - आयुक्त गढवाल मण्डल दिलीप जावलकर ने आज दिलाराम चौक स्थित गढवाल जल संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया, उनके साथ जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेसन, डी.आई.जी गढवाल पुष्पक ज्योति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती मौजूद थी।उनके द्वारा जल संस्थान परिसर के उस स्थल का मुआयना किया जहां विगत रात्रि क्लोरिन गैस के सिलेण्डर से रिसाव हुआ था। उक्त क्लोरिन गैस सिलेण्डरों के द्वारा शहर में आपूर्ति हो रही है  जल की क्लोरिन गैस द्वारा कीटाणुनाशक एवं फिल्टर करने के लिए जल के लिए प्रयुक्त किया जाता है। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली, तथा  जहां गैस सिलेण्डर खुले में रखे गये थे, उस स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्हे सुरक्षित रखा जाय तथा उक्त सिलेण्डरों की आयातित कम्पनी की क्या भूमिका है। उन्होने हादसे में घायल पीडि़त व्यक्तियों के उत्तम इलाज के लिए कहा। उन्होने हादसे के कारण हुई घटना की जांच के लिए समिति गठन करने, जिसमें  जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बाहर के विशेषज्ञ भी रहेगें ...

उत्तराखंड के गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पर्वतीय गांधी और उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व.इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिम पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में स्व.बडोनी  का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है। वह 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको स्व.बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु परिश्रम करने होंगे। साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने भी  इंद्रमणि बडोनी  को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन किया।टिहरी गढ़वाल के अखोडी गांव में 1925 में जन्मे स्व इंद्रमणि बडोनी  उत्तराखंड आंदोलन के मुख्य नेता थे,1994 का पौड़ी आंदोलन में अनशन रहा हो अथवा मसूरी,और खटीमा काण्ड सभी आंदोलनों में इंद्रमणि बडोनी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,इन्ही के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मांग पूरे देश मे उठी,इन्ही की बदौलत हमे उत्तराखंड राज्य मिल पाया। अखोड़ी गांव के प्रधान से लेक...