मालपा में एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान जारी
पिथौरागढ़ विगत 14 अगस्त को तहसील धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्र मांगती घटियाबगड़ एवं मालपा में शुक्रवार 18 अगस्त को भी प्रातः 7.00 बजे से मांगती नाला एवं मालपा क्षेत्रों के अतिरिक्त काली नदी किनारे सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी रहा, नदी किनारे क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों चैकियों एवं एस0एस0बी0 पोस्टों चैकियों में तैनात जवानों द्वारा नदी किनारें लापता लोगों के खोज-बीन का कार्य किया गया, जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने अवगत कराया उक्त क्षेत्रों में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।मालपा से प्राप्त सूचनानुसार मालपा में एस0एस0बी0, सेना, सिविल पुलिस, पुलिस वायरलेस एवं राजस्व विभाग के द्वारा तथा मांगती में एस0डी0आर0एफ0 के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया धारचूला सेे 02 हैलीकाप्टर के माध्यम से गुंजी सेे कैलाश मानसरोवर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धारचूला लाया एवं ले जाया गया जिसमें 06 उड़ानों में हैलीकाप्टर द्वारा कुल 105 व्यक्तियों को लाया एवं ले जाया गया। शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र बूदी, सिमखोला एवं बुंगबुंग में मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण क...