Posts

Showing posts from November 18, 2017

विराट हिन्दुस्तान संगम राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ

Image
 ऋषिकेश -परमार्थ निकेतन में आज विराट हिन्दुस्तान संगम का आगाज हुआ इस राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती  डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।उद्घाटन अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा ’भारत की महान, विशाल और गौरवशाली सभ्यता और विरासत है उससे जो खोया उसका गम नहीं जो बचा है वह किसी से कम नहीं, अभी भी इस देश के पास देने के लिये बहुत कुछ है। हमें इस देश की विशालता,  विरासत में मिली है परन्तु उस विरासत को हमने सियासत में खो दिया अब समय आ गया है हम सियासत को भूलें और विरासत को सम्भालें। हमें इस देश की माटी से संस्कृति और संस्कार मिले है जिससे हम समृद्ध है इसलिये हम स्वयं को भी विराट समझे। हमें सर्वे भवन्तु सुखिनः, वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति और संस्कार मिले है इसके साथ आगे बढ़े। उन्होने कहा दुनिया के अन्य देशों ने विश्व को बाजार बना दिया परन्तु भारत ने कहा विश्व बाजार नहीं है, विश्व तो एक परिवार है उस परिवार को एक-दूसरे के साथ जोड़ते हुये; जुड़़ते ह...

भारत ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब,

Image
दिल्ली -17 साल के बाद भारत ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब, मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब भारत की 20 वर्ष की सुंदरी मानुषी छिल्लर ने जीत लिया है। दिल्ली की रहने वाली मानुषी छिल्लर एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता रही हैं। चीन  में हुई इस प्रतियोगिता को जीतकर मानुषी ने देश का नाम रौशन किया है। मानुषी मेडिकल स्टूडेंट रहीं हैं। मानुषी से पहले रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और युक्ता मुखी यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

उर्वशी रौतेला छात्राओं के साथ महिला सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गयी

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का थीम महिला सुरक्षा एंव जागरुकता अभियान के तहत जनपद देहरादून पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एंव सशक्तिकरण के संबध में पुलिस लाइन देहरादून में स्कूली छात्राओं के साथ 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के दूसरे दिन अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र,   पुष्पक ज्योति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, निवेदिता कुकरेती कुमार तथा फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा छात्राओं के साथ महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्राओं व अतिथिगणों को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाएं समाज का मूल स्तंभ है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं किंतु जब तक महिला शिक्षित नहीं होगी तब तक ना सिर्फ उनका विकास अवरुद्ध रहेगा बल्कि ...

बदरीनाथ धाम में दो दिन से भारी बर्फवारी

Image
 चमोली-  श्री बदरीनाथ: कल रात से भारी बर्फवारी जारी है अभी तक बदरीनाथ के आसपास चॊटियॊं पर तीन फीट एवं बदरी नाथ मे आधा फीट बर्फ जम चुकी है   वहीं याञियों के पहुचने का क्रम जारी है  बदरीनाथ में श्रद्धालुओ ने जगह-जगह भंडारे लगाये हैं। मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया आज1674 तीर्थयाञी बदरीनाथ पहुंचे।   अभी तक 878130 तीर्थयाञी बदरीनाथ पहुंचे । कपाट  बंन्द होने की रस्मॊं में आज मां लक्ष्मी कॊ रावल  द्वारा न्यौता भेजा गया। कल दिन में मां लक्ष्मी श्री बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गॊदियाल, सदस्य बिजेन्द्र  सिंह रावत  समेत कई कांग्रेसी दिग्गज कपाट बन्द होने के अवसर पर कल 19 नवंबर कॊ श्री बदरीनाथ दर्शनॊ के लिए पहुंचेगे। इससे पूर्व  कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष डा. अनसुया प्रसाद मैखुरी ,राजॆन्द्र शाह बदरीविशाल के दर्शन कॊ पहुंचे...