विराट हिन्दुस्तान संगम राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ
ऋषिकेश -परमार्थ निकेतन में आज विराट हिन्दुस्तान संगम का आगाज हुआ इस राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।उद्घाटन अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा ’भारत की महान, विशाल और गौरवशाली सभ्यता और विरासत है उससे जो खोया उसका गम नहीं जो बचा है वह किसी से कम नहीं, अभी भी इस देश के पास देने के लिये बहुत कुछ है। हमें इस देश की विशालता, विरासत में मिली है परन्तु उस विरासत को हमने सियासत में खो दिया अब समय आ गया है हम सियासत को भूलें और विरासत को सम्भालें। हमें इस देश की माटी से संस्कृति और संस्कार मिले है जिससे हम समृद्ध है इसलिये हम स्वयं को भी विराट समझे। हमें सर्वे भवन्तु सुखिनः, वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति और संस्कार मिले है इसके साथ आगे बढ़े। उन्होने कहा दुनिया के अन्य देशों ने विश्व को बाजार बना दिया परन्तु भारत ने कहा विश्व बाजार नहीं है, विश्व तो एक परिवार है उस परिवार को एक-दूसरे के साथ जोड़ते हुये; जुड़़ते ह...