बाथरूम में नहा रही नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
विकास नगर– एक महिला द्वारा चौकी बाजार थाना विकासनगर पर सुनील पुत्र धर्म सिंह के विरुद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में मंगलवार को शिकायत की गई। तथा आवेदिका द्वारा बताया कि सोमवार को वादिनी की नाबालिग पुत्री रात को 9:00 बजे के लगभग अपने बाथरूम में नहा रही थी। तभी उसके पड़ोस में रहने वाला सुनील पुत्र धर्म सिंह बाथरूम में आकर अंदर कुंडी बंद कर वादिनी की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर भाग गया, महिला की शिकायत पर चौकी बाजार थाना विकास नगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गयाा। तथा अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी के सुपुर्द की गई मुकदमा मैं नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त सुनील पुत्र धर्म दास निवासी पहाड़ी गली कैनाल रोड मार्टिनडेल थाना विकासनगर देहरादून उम्र 21 वर्ष मूल पता - ग्राम -पष्टा ,पोस्ट ऑफिस- बांगरो नागथाथ, थ...