Posts

Showing posts from June 23, 2022

आई ए एस डॉ रामविलास यादव को14 दिन की न्यायिक हिरासत

Image
  देहरादून –  आय से अधिक संपत्ति मामले में आई ए एस अधिकारी डॉ रामविलास यादव को विजिलेंस ने बड़े नाटकीय तरीके से 5 बजे  विजिलेंस  कोर्ट में पेश किया  विजिलेंस  कोर्ट में क़रीब पौने 45 मिनट की जिरह के बाद जज ने  वरिष्ठ अधिकारी डॉ रामविलास यादव को   14 दिन के न्यायिक हिरासत का फैसला सुनाया है। हालांकि, 6 जुलाई को अगली सुनवाई नियत की गई है। आपको बता दे कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद  डॉ रामविलास यादव, बीते बुधवार यानी 22 जून को देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। कल दोपहर करीब 12:48 बजे के आसपास एक प्राइवेट कार में अपने अधिवक्ता के साथ रामविलास विजिलेंस के दफ्तर में पहुंचे थे। जहां करीब 14 घटों तक उनसे पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

ऑनलाइन साइबर ठगी की शिकार हुई महिला

Image
 देहरादून –  साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 21 जून 22 को सुजाता पाल यादव निवासी- त्यागी रोड, जनपद- देहरादून के साथ साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद, देहरादून को प्राप्त हुआ । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल व  पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून  सतबीर बिष्ट साइबर क्राइम सैल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के क्रेडिट कार्ड से उपभोग की गयी धनराशि 94000/- (चौरानबे हज़ार रूपये)  होल्ड करवाकर पीडिता के क्रेडिट कार्ड में वापस करायी गयी ।  उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सू...