कंस्ट्रक्शन साइट पर गिर कर मृत हुऐ व्यक्ति का आया कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश–एम्स में देर शाम दो और लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। पहला मामला रेलवे रोड ऋषिकेश पर एक निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे 44 वर्षीय व्यक्ति का है। जो कि बीते बुधवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर गिर गया था, जिसे एम्स में मृत अवस्था में लाया गया था। सेंट्रल दिल्ली निवासी इस व्यक्ति का पोस्टमार्टम से पूर्व लिया गया कोविड सेंपल बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति 22 जून को दिल्ली से ऋषिकेश आया था। दूसरा मामला एम्स की कोविड लैब में कार्यरत 28 वर्षीया लैब टेक्निशियन पिछले दो दिन से शरीर में दर्द की शिकायत के साथ बुधवार को एम्स की ओपीडी में आई थी। जिसका कोविड सेंपल लिया गया था। जो कि पॉजिटिव पाया गया है।