Posts

Showing posts from August 25, 2021

बगोली के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

Image
 कर्णप्रयाग – डी सी आर चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि थराली में एक व्यक्ति ने पूल से छलांग लगा ली है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त स्थान पर सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नई चल पाया। सर्चिंग से वापस आते समय थाना कर्णप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि बगोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम रास्ते से ही तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी। वाहन (UK07A 6189) में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मृत्यु हो गयी थी। रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि अंधकार में विषम परिस्थितियों में गिरधर नेगी उम्र 82 वर्ष के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

मंदिर का घंटी चोर पुलिस की गिरफ्त

Image
 देहरादून –इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार ने पुुलिस चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना दी गई कि इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है। जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार के सुपुर्द की गई। जिनके दारा गहनता से घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग को  चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि उक्त घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधो पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश की गई तो वांछित अभियुक्त ईश्वर  सिंह का घटना के उपरांत किशन नगर चौक पर स्थित पाठ 2सेरेनिटी नशा मुक्ति केंद्र मैं भर्ती हैै। पुलिस टीम द्वारा उस नशा मुक्ति केंद्र में...