Posts

Showing posts from March 22, 2022

श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी का आरोहण किया

Image
  देहरादून – मंगलवार को धूमधाम और भक्तों की आस्था के साथ हुआ श्रीझंडे जी का आरोहण। देश ही नही विदेशों तक से श्रीझंडे जी साहिब के दर्शन को पहुँचे श्रद्धालु। दिल्ली निवासी बलजिंदर सिंह सैनी के दादा ने 100 साल पहले मांगी थी मुराद। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी का किया आरोहण। आज से एक महीने तक चलेगा श्रीझंडे जी साहिब का मेला आयोजन। महाराज देवेंद्र दास ने संगतों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील। राजधानी देहरादून में ऐतिहासिक क्षण के मेले का आयोजन किया गया। दरबार साहिब में हर साल झंडे जी का आयोजन होता है। लेकिन पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन नहीं हुआ था। वहीं इस साल दरबार साहिब में विधि-विधान के साथ झंडे जी का आरोहण किया गया। वहीं परिसर में   पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से श्रद्धालु आरोहण के साक्षी बने। आज विधि विधान के साथ महंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुवाई में 90 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण हुआ। इस दौरान परिसर गुरु महिमा के जयकारों से गूंज उठी। झंडे जी को सुबह दूध और गंगाजल से स्नान कराया गया। ...

चीला बैराज से दो शवों को एसडीआरएफ ने निकाला

Image
 ऋषिकेश - एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है।इस  सूचना पर एसडीआरएफ टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एसडीआरएफ टीम को पता चला कि घटनास्थल पर दो शव दिखाई दे रहे रहे है। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण  द्वारा बताया गया कि बरामद शवों में से एक शव सम्भवतः शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुये युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है।इस युवक के शव के सिर पर हेलमेट था,जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई व दूसरा शव अज्ञात है ।