Posts

Showing posts from November 14, 2021

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू

Image
उखीमठ –  विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत कल 16 नवंबर से भगवान श्री बदरीनाथ जी की पंच पूजाएं शुरू हो जायेगी।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कल  मंगलवार से भगवान बदरीविशाल जी की पंच पूजाएं शुरू हो जायेगी। 16 नवंबर को श्री गणेश भगवान की पूजा एवं कपाट बंद होंगे। 17 नवंबर श्री आदि केदारेश्वर जी के कपाट बंद हो जायेंगे। 18 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन होगा। इस दिन से वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जायेगा। 19 नवंबर को मां लक्ष्मी जी की पूजा एवं  आव्हान होगा। 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने के बाद 21 नवंबर को प्रात: आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी रावल जी सहित श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी योग -ध्यान बदरी पांडुकेश्वर पहुंचेंगे।श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी  योग -ध्यान बदरी पांडुकेश्वर में विराजमान हो जायेंगे। 22 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल जी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगे। योग बदरी पांडुकेश्...

धाद ने उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित बच्चों संग मनाई इगास

Image
रुद्रप्रयाग – उत्त्तराखण्ड के उजास पर्व इगास पर धाद ने स्मृतिवन में भेलो के साथ आपदा प्रभावित बच्चों के आयोजित किया। केदारनाथ आपदा प्रभावित बच्चों की शिक्षा सहयोग के लिए चलाए जा रहे पुनरुत्थान कार्यक्रम के अंतर्गत इगास बग्वाल का आयोजन पिछले छह वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। स्मृतिवन में जुटे रुद्रप्रयाग पौड़ी टेहरी और जौनसार के छात्रों से मिलने उनके सहयोगी और आम समाज के लोग पहुंचे थे। इस अवसर पर पहुंचे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में आपदाओं को लेकर पुनर्वास की ठोस नीति बनाये जाने की जरूरत है।  पुनरुत्थान की सचिव उषा शर्मा ने बताया केदारनाथ आपदा के बाद प्रभावित बच्चों की शिक्षा सहयोग का आयोजन आम समाज के सहयोग  से जारी है और  पिछले आठ वर्षों से आम समाज के सहयोग से चल रहे कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों को 41 लाख से अधिक का शैक्षणिक सहयोग दिया गया है। धाद के सचिव तनमय ममगाईं ने कहा कि पुनरुत्थान के अंतर्गत सभी परिवारों के बच्चों की शिक्षा में सहायता को केवल आर्थिक न रख कर मनोवैज्ञानिक और संवेदना के स्तर पर भी ले जाने के लिये हर साल ...

वेबसाइट से चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया खुलासा, पकड़े आठ महिला और तीन पुरुष

Image
देहरादून –  पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि देहराखास टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट मे काफी समय से कुछ व्यक्तियों द्वारा देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही के लिए पुलिस टीम द्वारा देहराखास टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट मे दबिश दी गई, जहाँ एक कमरे मे 02 महिला व 02 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति मे पाया गया तथा अन्य कमरे मे अन्य 06 महिलाएँ मौजूद पाये गये। पूछताछ करने पर फ्लैट मे मौजूद  एक व्यक्ति राजीव ने बताया कि उसके द्वारा काफी समय से टीएचडीसी देहराखास मे फ्लैट किराया पर ले रखा है, जहां उसके द्वारा देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है,  जिसके लिए उसके द्वारा विभिन्न देशो भूटान , बंगलादेश आदि व विभिन्न राज्यो उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उडीसा, दिल्ली आदि से लडकियाँ देह व्यापार के लिए बुलाई जाती है,  जिनको देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों व अन्य राज्यों मे देह व्यापार के लिए भेजा जाता है। उसके द्वारा ग्राहकों से प्राप्त धनराशि से अपना कमीशन आधा हिस्सा लिया जाता है। ग्राहको से सम्पर्क करने के लिए उसके द्वारा दून स्कॉट सर्विस के लिंक बैवसाईट Skokka....