Posts

Showing posts from October 2, 2020

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Image
 देहरादून– एक युवक द्वारा हरबंशवाला चाय बागान खण्डहर के पास पेड पर फांसी लगा लेने की घटना बसंत विहार थाने को देर शाम के समय प्राप्त हुई । इस सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तो चाय बागान हरबंशवाला खण्डहर के निकट युवक सुरेन्द्र पुत्र दिनेश साहनी मूल निवासी ग्राम नेहरा जिला सीतामढी बिहार, हाल निवासी गांधीग्राम कांवली रोड, उम्र 26 वर्ष ने पेड मेें प्लास्टिक की रस्सी से फांसी पर लटका हुआ मिले  जिसके नीचे एक मोटर साईकिल भी खडी मिली । प्रथम दृष्टया युवक द्वारा मोटर साईकिल के सहारे खडे होकर पेड पर फांसी लगाना प्रतीत हुआ हैं। मौके पर मिले उसके मोबाईल से परिजन से सम्पर्क कर युवक के मामा जितेन्द्र निवासी कांवली रोड देहरादून द्वारा युवक की पहचान अपने भान्जे के रूप मे की गई तथा बताया कि उनका भान्जा सुरेन्द्र मूल रूप से जनपद सीतामढी बिहार का रहने वाला है जो देहरादून में कांवली रोड पर अपनी पत्नी तथा 02 बच्चे के साथ निवास करता हैं। वहे मकान में सरिया का जाल बिछाने का काम करता था । युवक को तत्काल नीचे उतारकर 108 एम्बुलेन्स के द्वारा श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल भेजा गया, जहॉ चिकित्सकों द्वारा

आज का दिन काले धब्बे के रूप देखते हैं - सी एम

Image
 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किये। राज्य निर्माण के लिए बलिदान देने वाले आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आन्दोलनकारियों के सपनों के उत्तराखण्ड की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। राज्य आन्दोलनकारियों के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम आज के दिन को अनेक रूपों में मनाते हैं। मगर उत्तराखण्ड एवं तत्कालीन उत्तर प्रदेश के इतिहास में आज के दिन को एक काले धब्बे के रूप में भी हम लोग देखते हैं। जिस तरह से रामपुर तिराहा में राज्य आन्दोलनकारियों पर आमानवीय अत्याचार हुआ, अनेक नौजवान शहीद हुए। यहां के स्थानीय लोगों ने इन नौजवानों के सम्मान और सुरक्षा के लिए जिस तरह योगदान दिया, उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक वंशीधर भगत, विधायक हरवंश कपूर, प्रदीप बत्रा,  मुजफ्रनगर के विधायक प्रमोद उडवाल, मेयर रूड़की  गौरव गोयल, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अन्थवा

दो अक्टूबर उत्तराखंड का काला दिवस के रूप में मनाया

Image
देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल ने 2 अक्टूबर को उत्तराखंड के काला दिवस के रूप में मनाया और अपनी श्रद्धांजलि सभा में  कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण रूप से 2 अक्टूबर 1994 को दिल्ली जा रहे आन्दोलनकरियों पर तत्कालीन उत्तर प्रदेश व भारत सरकार ने मुज्जफरनगर के रामपुर तिराहा पर गोलियां बरसाई थी। जिसमें कई आंदोलनकारी घायल हो गये थे जबकि कई आन्दोलनकरियों शहीद हो गये थे। और कई बहन बेटियों के साथ बदसलूकी की गई थी। मुजफरनगर गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को आज उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पहले केंद्रीय कार्यालय 10 कचहरी रोड और उसके पश्चात शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान वरिष्ठ आन्दोलनकारी व दल के वरिष्ठ नेता लता फत हुसैन ने कहा कि 2 अक्टूबर शांति व अहिंसा का दिन होता है जबकि शांतिप्रिय तरीके से दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर सरकार ने दमन पूर्ण तरीके से आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जिसमें कई आन्दोलनकरियो की जान गई। दुर्भाग्य है कि राज्य बने 20 वर्ष हो गए लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने मुजफ्फरनगर गोली कांड के दोषियीं को सजा दिलाने के लिए