Posts

Showing posts from June 4, 2020

आईएमए परेड के दौरान रहेगा जीरो जोन

Image
 देहरादून–परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे  से सिगडीवाला की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा। देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात* को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक त...

पेड़-पौधे व वन्यजीव की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य

Image
टिहरी: – पर्यावरणीय संतुलन बनाने में जहां पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है वही उनकी सुरक्षा करना भी जरुरी है विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर ग्रामसभा लामकाण्डे (सकलाना) में क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत, प्रधान लामकाण्डे भूपेंद्र सिंह मानवाल, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, वन दरोगा सकलाना रेंज जयपाल सिंह गुलेरिया के साथ ग्रामीणों व एनएसएस के स्वयंसेवियों ने सघन पौधरोपण किया जिसमें नाशपति, अखरोट, पुलम के 50 पौधों का रोपण हुआ।   विश्व पर्यावरण दिवस के परिपेक्ष में वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा प्रकृति हमारे लिए अनमोल खजाना है इसमें निहित पेड़-पौधे व वन्यजीव की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है जहाँ पशु व्यवसाय के लिए चारापत्ती के पौधे प्रकृति ने दी हैं वही नैसर्गिक सौंदर्य के लिए शोभादार व रोजगार पौधे भी हमे दिए हैं जो मानव जीवन के लिए जीने के आश्रय वन सकते हैं।   वनदरोगा जयपाल सिंह गुलेरिया ने कहा पेड़-पौधे को मित्र के रूप में हमें स्वीकार करना चाहिए ताकि पौधों का संरक्षण हो सके। वीडीसी सदस्य सरिता रावत ने जन जन से अधिक से अधिक पौधारोप...

मन्दिर का दान पात्र चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

Image
 सहसपुर– राजाराम सिंह पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी छरबा थाना सहसपुर ने थाना हाजा आकर अंकित कराया कि २३ मई को छरबा स्थित दुर्गा मन्दिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ रुपये व दान पात्र चोरी कर लिया हैं। इस संबंध में थाना सहसपुर पर चोरी से संबंधित अभियोग कायम किया गया। इसी क्रम में कल 03. जून को उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के थाना क्षेत्र में रवाना थे। मुखबिर खास द्वारा बताया गया जिस व्यक्ति को आप ढूंढ रहे हैं। वह वह ढाकी पुल के पास खड़ा है। इस पर उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के ढाकी पुल पहुँचे तो वहाँ पर एक व्यक्ति मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर नं0 UK16A-7750 के आगे एक दान पात्र रखे हुए था। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इन्तजार पुत्र मन्सब अली निवासी ग्राम रेड़ापुर, छरबा थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष बताया। उसको दान पात्र के सम्बन्ध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि मेरे द्वारा पूर्व मे ग्राम छरबा में मन्दिर में चोरी की थी। यह वही दान पात्र व कुछ चुराये रूपये मेरे पास है।बरामद सामान की कीमतः- 2000/- रूपये हैं। जिस पर इन्तजार को उसके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार ...