माल-खाना में रखे असलाह का निरीक्षण किया
देहरादून- पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद देहरादून के कैन्ट थाने का आज वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर का भम्रण कर वहां स्थित कर्मचारी आवासीय भवन मुआयना किया गया साथ ही पुलिस परिवारों से समस्यायें पूछी गयी,साथ ही थाना परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण कर माल-खाना मोहर्रिर से वहाँ रखे असलाह का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों से असलहा के बारे में जानकारी ली गयी।इसके अतिरिक्त कैन्ट थाने के कार्यालय का निरीक्षण कर थानों में बनाये गये महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर,गैंगस्टर रजिस्टर,आदि का अवलोकन कर वहां उपस्थित थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ अपराध नियंत्रण रोकथाम पर गोष्ठी कर वहां उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान करने के निर्देश दिये गये। थाना कैन्ट में पडने वाले मुंख्य-मुंख्य स्थानों पर चीता पुलिस पिकेट डूयूटी रात्रि गश्त आदि डूयूटी में जाने वाले पुलिस कर्मियों डूयूटी में जाने से पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा ब्रीफ्र करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय-समय पर बाहरी लोगों का थाना क्षेत्र में आने पर...