Posts

Showing posts from May 2, 2018

माल-खाना में रखे असलाह का निरीक्षण किया

Image
देहरादून- पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद देहरादून के कैन्ट थाने का आज वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना  परिसर का भम्रण कर वहां स्थित कर्मचारी आवासीय भवन मुआयना किया गया साथ ही पुलिस परिवारों से समस्यायें पूछी गयी,साथ ही थाना परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण कर माल-खाना मोहर्रिर से वहाँ रखे असलाह का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों से असलहा के बारे में जानकारी ली गयी।इसके अतिरिक्त कैन्ट थाने के कार्यालय का निरीक्षण कर थानों में बनाये गये महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर,गैंगस्टर रजिस्टर,आदि का अवलोकन कर वहां उपस्थित थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ अपराध नियंत्रण रोकथाम पर गोष्ठी कर वहां उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान करने के निर्देश दिये गये। थाना कैन्ट में पडने वाले मुंख्य-मुंख्य स्थानों पर चीता पुलिस पिकेट डूयूटी रात्रि गश्त आदि डूयूटी में जाने वाले पुलिस कर्मियों डूयूटी में जाने से पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा ब्रीफ्र करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय-समय पर बाहरी लोगों का थाना क्षेत्र में आने पर...

अमित शाह के स्वागत में लगे पेड़ों को बचाने के लिए....

Image
देहरादून- प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में लगे पेड़ों को बचाने के लिए आगे आई है, इस अवसर पर उन्होने उन पेड़ों को बचाने के लिए उनको पानी देने के साथ-साथ तिलक भी लगाया है और कहा कि भाजपा की राज्य सरकार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मान में लगाये गये पेड़ो को बचाने में असफल रही है, पेड़ लगाकर उनकी देखभाल भूल गए, लगता है कि पेड़ लगाना भी चुनावी जुमला बना। जबकि बड़े-बड़े होडिंग्स व विज्ञापन पट लगा कर पर्यावरण की रक्षा व पेड़ लगाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी नेता व बड़े अधिकारी इसी सड़क से रोज गुजरते है आश्चर्य है कि सैकड़ो होडिंग्स लगाने के बाद भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में लगाये गये पेड़ों को सुखनें को छोड़ा हुआ है, यह सब पेड़ों की हत्या की तरह है, यही हालात जगह-जगह कूड़े के ढेरों का हो गया है, यहॉ तक कि मुख्यमंत्री निवास के आस-पास भी कूड़े के ढेर लगे रहते है, स्वयं राज्य सरकार प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उठा रही है। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि करोड़ों रु...

गुरू और गंगा ने मेरे जीवन को नई दिशा प्रदान की - पूनम

Image
 ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन पहुँची भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, माॅडल एवं तेलगु, तमिल एवं मलयालम फिल्म एक्ट्रेस पूनम कौर। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन  परिवार के प्रणेता तथा ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस  संस्थापक  स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर अपनी नई हिन्दी फिल्म 3 देव के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया।  पूनम कौर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आध्यात्मिक, योग, ध्यान और मन की शान्ति (पीस आॅफ माइंड) आदि विषयों पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होने परमार्थ निकेतन, रूद्राक्ष ध्यान वाटिका, विश्व शौचालय काॅलेज का भ्रमण कर परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’भारतीय सिनेमा से जुड़े अभिनेता और अभिने़त्रियों को युवा पीढ़ी अपना रोल माॅडल मानती है; समाज का एक बड़ा समूह उनका अनुकरण करता है अतः भारतीय फिल्म जगत को हम पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य संवेदनशील सामाजिक विषयों के साथ जोड़कर आशाजनक समाधान प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि हमा...