Posts

Showing posts from August 16, 2022

कोटद्वार में होगी पहली अग्निवीरों की भर्ती

Image
 कोटद्वार – कोटद्वार में बुधवार को अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान सहित अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की।           कोटद्वार के मॉडर्न मांटेसरी स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जिसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है जहां के हर घर से एक व्यक्ति सेना में अपनी सेवा दे रहा है।उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ कोटद्वार से किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अग्नीपथ योजना का शुभारंभ वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसका संदेश पूरे देश में पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री सहित उत्तराखंड के कई कैबिन

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Image
  टिहरी – श्रीनगर एनएच पर बागवान के पास एक प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आशीष केसरी और अनीस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही रुद्रप्रयाग दौरे से देहरादून आते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले भी मन्त्री सौरभ बहुगुणा ने फ़ेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए बागेश्वर के दुग-नाकुरि तहसील के छातिखेत पल्सो निवासी पंकज के इलाज की व्यवस्था की थी। पंकज के दिल में छेद था।यूपी के सोनभद्र निवासी दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी तभी अचानक बस के सामने तेज रफ़्तार बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए।दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

लांसनायक चंद्रशेखर को सेना के जवानों ने दिया अंतिम सलूट

Image
 देहरादून  – भारत-पाकिस्तान के बीच 38 साल पहले हुई एक झड़प के दौरान बर्फीली चट्टान की चपेट में आकर लापता हुए 19 कुमाऊं रेजीमेंट के एक जवान का शव सियाचिन के पुराने बंकर में मिला है।दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि सियाचिन में  लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का शव मिलने की जानकारी रविवार को कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत के सैनिक ग्रुप केंद्र की ओर से परिजनों को दी गई।  हर्बोला के साथ एक और सैनिक का शव मिलने की सूचना है। हर्बोला के पार्थिव शरीर के हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मूल रूप से अल्मोड़ा के निवासी हर्बोला की पत्नी शांति देवी इस समय हल्द्वानी की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहती हैं।शहीद सैनिक के घर पहुंचे हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार और तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि हर्बोला का पार्थिव शरीर जल्द यहां पहुंच जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। वर्ष 1984 में शांति देवी को सियाचिन में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान पति के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह पिछले 38 साल से उनके पार्थिव शरीर के अंतिम द