कोटद्वार में होगी पहली अग्निवीरों की भर्ती
कोटद्वार – कोटद्वार में बुधवार को अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान सहित अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की। कोटद्वार के मॉडर्न मांटेसरी स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जिसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है जहां के हर घर से एक व्यक्ति सेना में अपनी सेवा दे रहा है।उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ कोटद्वार से किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अग्नीपथ योजना का शुभारंभ वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसका संदेश पूरे देश में पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्...