Posts

Showing posts from July 21, 2022

फर्जी कॉल सेंटर पर एसटीएफ का छापा, मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपए मिले

Image
देहरादून –  एसटीएफ ने इनकम टैक्स के ऑफिस के पीछे और द्वारिका स्टोर से कुछ कदम आगे ग्रामीण बैंक के ठीक सामने चल रहे एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस कॉल सेंटर से एंटीवायरस, कंप्यूटर अपडेट और अन्य कई टेक्निकल चीजों पर लोगों को फंसा कर मोटी रकम वसूली जा रही थी।  जानकारी है कि इस कॉल सेंटर से ज्यादातर भारत से बाहर के देशों के कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है।एसटीएफ ने मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश भी बरामद किए हैं।एसटीएफ ने कॉल सेंटर को संचालित कर रहे 14 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड यह महिला ही है, जो अपनी टीम के साथ मिलकर अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुकी है। इससे पहले इसी गिरोह का एक कॉल सेंटर गुड़गांव में भी संचालित हो रहा था जिस पर पिछले साल कार्रवाई की गई थी। इस साल अभी तक एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटर पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

जमीन के नाम पर धोखाधडी करने वाले शातिर ईनामी गैंगस्टर

Image
 देहरादून –  सहदेव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी: जनरल विंग, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 13,50,000/- (तेरह लाख पचास हजार) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए। धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये।  प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त 06 सितंबर 19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 174/19 धारा: 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।संजय पुत्र प्रभुदयाल निवासी: पीताम्बरपुर आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट