Posts

Showing posts from December 15, 2017

नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने एमडीडीए द्वारा निर्मित भवनों का निरीक्षण

Image
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने आईएसबीटी एवं ट्रांसपोर्ट नगर के समीप एमडीडीए द्वारा निर्मित आवासीय योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि यहाँ एसटीपी प्लांट लगा कर ट्रीटमेंट किया हुआ पानी नगर को विभिन्न कार्यों हेतु आपूर्ति करें। आगे चल कर यह एक आय का साधन भी होगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका इत्यादि मौजूद थे। 

आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

Image
 देहरादून - खसरा-रुबैला टीकाकरण अभियान के विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।  ये टीकाकरण सत्र जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किये जायेंगे।जोकि स्वास्थ्य विभाग और समेकित बाल विकास परियोजना के सहयोग से सम्पन्न होंगे। जनपद में ये टीकाकरण सत्र 20 दिसंबर 2017 तक संचालित किए जाएंगे।इस संबंध में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई एस थपलियाल ने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को इस अवधि में MR का टीका अवश्य लगवायें। स्कूलों में टीकाकरण के दौरान किन्हीं कारणों से जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी यह टीका अवश्य लगवायें। इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को रविवार को भी खुला रखा जाएगा। ज्ञात हो कि जनपद देहरादून में कुल 5 लाख 13 हज़ार 302 बच्चों को यह टीका लगवाया जाना है, जिसमें से 14 दिसंबर तक लगभग 4 लाख 44 हज़ार बच्चों यानि कुल 86 फ़ीसदी बच्चों को यह टीका लगवाया जा चुका है। शेष बच्चों को भी यह टीका लगवाने हेतु विभाग द्वारा रविवार को अवकाश दिवस पर भी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्

देहरादून होगा अतिक्रमण मुक्त शहर-शहरी विकास मंत्री

Image
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभागार में देहरादून को स्मार्ट एवं माॅडल सिटी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा। अतिक्रमण मुक्त अभियान में पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता रखी जायेगी। मंत्री मदन कौशिक ने कहा युद्ध स्तर पर कार्य किये जायें। जहाँ आवश्यकता हो वहाँ दिन-रात कार्य किये जायें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि 2 नोडल अधिकारी द्वारा  सेक्टर वार टीम के कार्यों की समीक्षा की जाये। इसके लिए को-आर्डिनेट टीम और व्टसएप ग्रुप का सहारा लिया जाय। बैठक में निर्देश दिया गया कि नगर आयुक्त टीम गठन कर बाहर पड़े समान को जब्त कर नगर निगम में रखें। वेंडिग जोन का पालन सुनिश्चित किया जाय। सड़क पर कूड़ा रखने की प्रथा समाप्त की जाय। राजधानी की सड़कों को साफ रखा जाय। भवन समाग्री को सीज किया जाय। एसपी ट्रैफिक को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके लिए होमगार्ड देख लें कि कोई गाड़ी सड़क पर न रहे। आटो, विक्रम और प्राइवेट वाहनों को

शिक्षा के लिए विशेष ईवनिंग क्लासेज चलाएं विश्वविद्यालयः राज्यपाल

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि विश्वविद्यालय, रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी संचालित करें। इसके लिए ईवनिंग क्लासेस संचालित की जा सकती हैं। मौलिक व विश्वस्तरीय शोध के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। शैक्षणिक केलैंडर का पालन सुनिश्चित करें। राजभवन में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में मौलिक व विश्वस्तरीय शोध के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। संस्कृत विश्वविद्यालय ज्योतिष व योग पर वैज्ञानिक शोध कराए।   राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के लिए कोर्सेज चलाए जाएं जो कि उन्हें रोजगार दिलाने में सहायक हों। नियमित कक्षाओं के साथ ही स्पेशल ईवनिंग क्लासेज संचालित की जा सकती हैं। इनमें विदेशी भाषा, साईबर सिक्योरिटी सहित ऐसे कोर्सेज चलाए जा सकते हैं जिनकी आने वाले समय में काफी मांग रहेगी। इनमें छात्र-छात्राएं अपनी नियमित पढ़ाई के साथ ही अन्य रोजगारपरक कोर्स भी कर सकते हैं। ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्ति के बाद रोजगार मिलने में आसानी हो। राज्यपाल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय शैक्षणिक केलैंडर का पालन सुनिश

मुख्यमंत्री से करें सीधे शिकायतें और दे सुझाव

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड की जनता अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीधे जुड़ सकती है। मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस और जनता के साथ बेहतर संवा के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सोशल मीडिया और तकनीक के जरिए मुख्यमंत्री जनसंवाद में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने Trivendra Singh Rawat एप लाॅन्च किया। इस मोबाइल एप को एंण्ड्रायड मोबाइल फोन में Google Play Store  तथा आई फोन में एप्पल स्टोर में जाकर  Trivendra Singh Rawat टाइप करके डाउनलोड कर सकते है। इस एप के कंटेंट इंग्लिश और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में पढे़ जा सकते है। एप जनता से सीधा संवाद स्थापित करने, जन शिकायतों को सुनने और उनके त्वरित निस्तारण में मददगार साबित होगा। एप पर आने वाली जनशिकायतों का संज्ञान लेकर उनका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। एप के माध्यम से देश के किसी भी कोने से सीधे  मुख्यमंत्री से जुड़ा जा सकेगा। शिकायतें और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजी जा सकेगी। एप के जरिए समाधान पोर्टल पर भी शिकायतें और सुझाव दर्ज किए जा सकते है। एप के जरिए उत्तराखण्ड सरकार से संबंधित

राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2017

Image
देहरादून -राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2017 मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य एक ही मंच पर समस्त खादी सामग्री उपस्थित कराने का है जिससे उत्तराखण्डवासी एवं देहरादूनवासी खादी से बने सामग्री का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले एवं भारत के अन्य राज्यों से आये खादी प्रोडेक्टों के स्टाॅल लगाये गये हैं। राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को खादी का कपड़ा किस तरह से बनता है उसकी भी जानकारी दी जा रही है। किस तरह से रेशम का कीड़ा रेशम छोड़ता है और किस तरह रेशम को तैयार कर उसमें रंगाई की जाती है और फिर किस तरह बुना जाता है यह सभी जानकारी इस प्रदर्शनी में दी जा रही है।राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2017 में आशा गृह उद्योग देहरादून जिसमें नमकीन, पापड़, लेमन वाली चटनी, दहीवड़ा आदि कई प्रकार के स्वादिस्ट सामग्री उपलब्ध है। वहीं गोपेश्वर चमोली से हिमाल्यी पहाड़ी प्रोडक्ट में दालें, अनाज एवं मसाले उपलब्ध हैं। देहरादून वासियों के लिए यह प्रदर्शनी 25 दिसम्बर तक खुली रहेगी। वहीं मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड खंडवा

बच्चें हैं नये युग के निर्माता-जिलाधिकारी

Image
देहरादून  15  दिसम्बर , 2017 ।  भारतीय स्टेट बैंक के ज्ञार्नाजन केंन्द्र देहरादून के सानिध्य में अग्रणी विकास समिती तुनवाला रायपुर के द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल और बैंकिंग जागरूकता के लिए विभिन्न स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंर्तगत  35 विद्यालयों को चयनित किया गया। अग्रणी विकास समिती ने राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून के जिलाधिकारी एस 0  ए 0  मुरूगेश्न एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक इतेंद्र मोहन ने सिरकत की। जिलाधिकारी एस 0  ए 0  मुरूगेश्न ने बच्चों को डिजिट बैंकिंग के महत्व के विषय में बताया और बच्चों को नये युग का निर्माता कहते हुए उन्हें अध्ययनरत् रहने की प्रेरणा दी। क्षेत्रीय प्रबंधक इतेंद्र मोहन ने भारतीय स्टेट बैंक की ओर से विद्यार्थियों को डिजिटल बैंकिंग के विषय में जानकारी दी। स्टेट बैंक ज्ञानार्जन केंन्द्र की ओर से आये प्रशिक्षण अधिकारियों में मुख्य प्रबंधक विजय लक्ष्मी ,  भगत सिंह एवं एसएल बीसी ने विद्या