नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने एमडीडीए द्वारा निर्मित भवनों का निरीक्षण
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने आईएसबीटी एवं ट्रांसपोर्ट नगर के समीप एमडीडीए द्वारा निर्मित आवासीय योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि यहाँ एसटीपी प्लांट लगा कर ट्रीटमेंट किया हुआ पानी नगर को विभिन्न कार्यों हेतु आपूर्ति करें। आगे चल कर यह एक आय का साधन भी होगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका इत्यादि मौजूद थे।