Posts

Showing posts from December 3, 2022

सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले को किया सम्मानित

Image
देहरादून – पुलिस मुख्यायल स्थित सभागार में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास हुई बस दुर्घटना में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में पुलिस का सहयोग एवं घायलों की सहायता करने वाले स्थानीय लोगों को Good Samaritans Scheme के तहत कुल 85 हजार रूपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।  04 अक्टूबर को जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास देर सायं बारात की एक बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 34 लोगों की मृत्यु एवं 19 लोग घायल हुए थे। इस विषम परिस्थितियों में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में स्थानीय लोगों (जनार्दन प्रसाद जोशी, राजेश कुमार, संदीप सिंह, दिनेश सिंह रावत, जितेंद्र सिंह, संदीप सिंह, आशीष जोशी व प्रवेन्द्र सिंह) द्वारा पुलिस का काफी सहयोग किया।इस अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। उत्तराखंड में ही हर वर्ष हम 1000 जिंदगियां सड़क हादसे में खोते हैं। पूरे देश में यह आकड़ा लगभग डेढ़ लाख है, जो बहुत बड़ी संख्या है

अल्मोड़ा में बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिरी चार की मौत

Image
 अल्मोड़ा – जनपद नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है।इस सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन फोर्ड फिएस्टा (वाहन संख्या UK 18H 6578) था,जो सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। वाहन में  सात लोग सवार बताए जा रहे है ,जिनमे से तीन को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया व एसडीआरएफ  टीम द्वारा 4 शवों को खाई से बरामद किया जिसमें जयन्त सिंह पुत्र  बच्ची सिंह,  उम्र 65 वर्ष निवासी काफलीगेर,अनिता पत्नी मंगल सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी काफलीगेर,सीमा पत्नी जगदीश सिह उम्र 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव,समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी काफलीगेर, गौरतलब है कि जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने सब बेरीनाग गए थे। शादी के उपरांत वापसी में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। एस डी आर एफ ने शवों को मुख्य मार्ग तक लाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।

राजभवन के बाहर आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के छुपे हुए VIP के नाम का खुलासा करने ओर अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI से कराने व विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर विगत 51 दिनों से ऋषिकेश में किये जा रहे धरने एवं 17 दिनों से समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा किये जा रहे। आमरण अनशन करने के बावजूद उतराखंड की गूंगी बहरी भाजपा सरकार के कानों पर आज तक भी कोई जूं नहीं रेंगी है।इसलिए मजबूरन जब सरकार 51 दिनों के बाद भी आंदोलनकारियों तक नहीं पहुंची तो अब आंदोलनकारी ही सरकार के द्वार पर पहुंच गयें और ऋषिकेश में पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पांचों आमरण अनशनकारी न्याय की मांग को लेकर, राजभवन देहरादून के बाहर आमरण अनशन पर बैठे। अतः परवादून कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र रमोला "युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के आंदोलनरत साथियों के साथ आज 3 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे राजभवन देहरादून के बाहर आमरण अनशन पर बैठेंगे और उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग तथा विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में दोषियों पर