Posts

Showing posts from November 3, 2023

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे व केंद्रीय चुनाव आयुक्त एवं नेपाल के राजदूत

Image
चमोली – श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ के कपाट बंद होने में लगभग दो सप्ताह समय शेष है अभी तक 19 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ तथा 17 से अधिक  लाख तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये है  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी भी धामों में तीर्थयात्रियों तथा महत्त्वपूर्ण तथा अति महत्वपूर्ण सख्शियतों का आना जारी है। आज श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी  शुरू हो गयी है‌।  इस बीच आज प्रात: दिवंगत "हिंदू ह्दय सम्राट"  दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पुत्र महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा उनकी धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे ने श्री केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन किये।उनके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे  भारत में नेपाल के  राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने श्री केदारनाथ के पश्चात श्री बदरीनाथ मंदिर मे दर्शन‌ किये। दिन में  देश के  चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सपरिवार केदारनाथ एवं भगवान  बदरीनाथ के दर्शन किये।इन विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बो...