Posts

Showing posts from July 13, 2021

हरिद्वार डकैती में कुख्यात ताऊ गैग के सरगना सहित आठ गिरफ्तार

Image
हरिद्वार – कुख्यात ताऊ गैग के सरगना सहित 08 गिरफ्तार डकैत सहित डकैती का आधे से ज्यादा माल बरामद। उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एंव डकैती के मामलों में वांछित था गैग। 08 जुलाई 21 को  जनपद हरिद्वार  के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी- मयूर विहार आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मु0अ0सं0 370/2021 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया।  हरिद्वार पुलिस के साथ एस0टी0एफ0, एफ0एस0एल0 एंव अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया।टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कम समय में  रविवार 11 जुलाई 21 को घटना का  खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों-सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष,  हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिल...