Posts

Showing posts from April 28, 2023

लड़की के कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर किया रेप

Image
 देहरादून –  पीड़िता अनीता (काल्पनिक नाम) निवासी हरिद्वार ने थाना सहसपुर पर 14 अप्रैल 23 को लिखित तहरीर दी गई की पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया ने करीब 6 माह पूर्व कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवाई पिलाकर पीड़िता के साथ दुराचार किया। और किसी को भी बताने पर जान से मार देने धमकी देने तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की मांग किए जाने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 105/ 2023 धारा 328,376,385,वर्ष भादवी बनाम पुनीत शर्मा पंजीकृत किया गया ।    थानाध्यक्ष सहसपुर ने एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने मुखबीर  लगाऐं 27 अप्रैल 23 को अभियुक्त पुनीत शर्मा उर्फ तोलू पुत्र  शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया उम्र 22 वर्ष को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। 

गरुड़ चट्टी पुल के नीचे मिला शव

Image
 ऋषिकेश - एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की गरुड़ चट्टी पुल के नीचे  एक शव दिखाई दे रहा है, शव खतरनाक स्थान पर होने की वजह से रिकवरी  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गरुड़ चट्टी पुल के नीचे शव तक पहुँच बनायी व शव गंगा नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। गौरतलब है कि 22 अप्रैल  23 को नमामि गंगे के पास गंगा जी में चार व्यक्ति गुरुग्राम हरियाणा से घूमने आए थे जो गंगा जी में नहाते समय बह गए जिनमें से तीन व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि चौथा व्यक्ति उमेश यादव 25 वर्ष बह गया था, जिसकी सर्चिंग लगातार एस डी आर एफ टीम द्वारा गंगा नदी में कि जा रही थी।