Posts

Showing posts from March 12, 2021

मुख्यमंत्री तीरथ रावत की टीम 11 में 4 नए चेहरे

Image
 देहरादून –शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने मंत्री  सतपाल महाराज, बंसीधर भगत, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, यशपाल आर्य, अरविंद पाडेय,  सुबोध उनियाल, गणेश जोशी,  को कैबिनेट मंत्री एवं डा धनसिंह रावत और रेखा आर्य, स्वामी यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए      कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।

नमक सत्याग्रह का केन्द्र रहे खाराखेत तक हरीश रावत की पदयात्रा

Image
देहरादून –पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने नंदा की चौकी, पौंधा व खारा खेत गांव जो ब्रिटिश सामराज्य के नमक सत्याग्रह स्थल तक पदयात्रा कर महात्मा गांधी को नमन करते हुए नमक सत्याग्रह के स्मारक स्थल तक पदयात्रा कर स्मारक पर स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणों की आहूति देने वालें शहीदों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सर्वोदया आन्दोलन से जुड़े लोगों को सम्मनित किया। इस अवसर महात्मा गांधी की दाड़ी यात्रा के युवा आन्दोलनकारी खड़क बहादुर बिष्ट व ज्योतिराम काड़पाल भी शामिल थे। उन्होने कहा कि देहरादून के खारा खेत में नमक बनाकर दी गई थी ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती राजधानी से महज 18 किलोमीटर दूर इस गांव ने भी नमक सत्याग्रह में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया था जहॉ महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की यादें बरकरार है। यहा नून नदी के नमकीन पानी से आजादी के मतवालों ने वर्ष 1930 में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। यहा बने स्मारक को पर्यटन विभाग ने संजोया तो है लेकिन यहा तक पहुॅचने वाली सड़क बदहाल है वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर ...

भुलाया नहीं जा सकता स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों का योगदानः मुख्यमंत्री

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  पवेलियन ग्राउंड देहरादून में आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी से संबंधित विभिन्न स्मृतियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री  तीरथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भर भारत की जो कल्पना की थी, उसे मोदी सरकार पूर्ण करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमने आजाद भारत में जन्म लिया। लेकिन वे लोग जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाई। उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आजादी के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि आजादी के उन मतवालों का बस एक ही सपना था देश को आजाद कराना। उनके मन में एक ही पीड़ा थी, देश को आजाद करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने  देश की आजादी के लिए आज ही के दिन गांधी ने नमक सत्याग्रह शुरू किया था । वीर सावरकर, भगत सिंह, चंद्रशेखर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस आदि अनेक क्रांतिकारियों के आजादी के लिए किए गए संघर्ष हम सबको प्रेरित करते रहेंगे। मु...