किसान आंदोलन के समर्थन में आप का उपवास
देहरादून – दिल्ली बाॅर्डर पर आंदोलनरत कई राज्यों के किसान पिछले 19 दिनों से कृषि बिल के विरोध में बैठे हैं। लेकिन केंद्र की निरंकुश हो चुकी सरकार,अपनी तानाशाही पर अडिग है । इसी के चलते आज किसानों के साथ साथ,आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में अलग अलग विधानसभा में उपवास रखकर किसानों का समर्थन किया।देहरादून मेे आप के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में प्रदेश पार्टी प्रवक्ता उमा सिसोदिया समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। 19 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे हैं ,लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगों पर सहमति नहीं दी। उपवास पर बैठे आप के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि यह हिन्दुस्तान का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के लिए काले कानून लेकर आए हैं।जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा हैं। आप पार्टी इसका विरोध करती है इसलिए आप के सभी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री को जयचंद बताते हुए कहा कि अरविंद पांडे वो जयचंद हैं। जो अपने कुछ लोगों को किसान बनाकर दिल्ली के...