Posts

Showing posts from October 13, 2021

लंदन से आये जतिन्द्र को दहेज मामले में पुलिस ने इन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

Image
दिल्ली– थाना रायपुर में रणजीत कौर पुत्री राजपाल सिंह निवासी-ईश्वर विहार –I सुन्दरवाला ने 20 अक्टूबर 2013 को अपने सुसराल पक्ष द्वारा गाली-गलौच व मारपीट कर 10 लाख रूपये दहेज की माँग करते हुए मुझे मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में  एक शिकायती पत्र दिया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर हस्ब आदेश  थानाध्यक्ष के थाना हाजा पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 138/13 धारा 498ए,323,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम जतिन्द्र सिंह आदि सुसराल पक्ष के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।तथा चूँकि अभियुक्त जतिन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह नि0 म0नं0-2367 सैक्टर 40 सी चण्डीगढ  जो कि 05 वुडलैण्ड एवन्यू सलौंग बेरकशिअर लंदन में निवासरत् होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में तत्कालिन विवेचक द्वारा अभियुक्त जतिन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह नि0 म0नं0-2367 सैक्टर 40 सी चण्डीगढ  हाल पता-05 वुडलैण्ड एवन्यू सलौंग बेरकशिअर लंदन के विरूद्ध मफरूरी में आरोप-पत्र 06/06/2015 को न्यायलय को प्रेषित किया गया । तथा मुकदमा उपरोक्त मे अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध   24/...