Posts

Showing posts from July 13, 2023

यहां पर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को किया रेस्क्यू

Image
हरिद्वार- थाना लक्सर ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि आदर्श नगर में एक परिवार फंसा हुआ जिसमें एक महिला को प्रसवपीड़ा हो रही है और उसको वहां से बाहर आने का कोई साधन नही मिला रहा है। इन लोगों को रेस्क्यू किये जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।   सूचना पर एस डी आर एफ टीम सूचना का संज्ञान लेते हुए लक्सर जलभराव क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई फ्लड टीम को तत्काल मौके पर पहुँचने के लिए निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ASI पविन्द्र धस्माना रेस्क्यू टीम व राफ्ट के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने राफ्ट से मौके पर पहुँचकर उस गर्भवती महिला को पूर्ण सावधानी के साथ राफ्ट में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। तत्पश्चात महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। इसके अतिरिक्त वहाँ फंसे अन्य लोगों को भी राफ्ट में सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।   शरिक सलमानी, आसमीन सलमानी (गर्भवती महिला) पत्नी शरीक सलमानी,छाया पत्नी धर्मेंद्र, 32 वर्ष,रमेशों देवी पत्नी कुंवर पाल सिंह, 65 वर्ष,प्राची पुत्री मनोज, 21 वर्ष,पाय...

कौडियाला के पास यात्री बस पलटी एक घायल

Image
 टिहरी-  टिहरी की पुलिस चौकी ब्यासी एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि कौडियाला के पास एक बस अनियंत्रित होने से मार्ग पर पलट गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए HC संतोष रावत एस डी आर एफ टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।  ये बस (UK08 PA 1324) श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर आ रही थी कि अचानक कौडियाला के पास अनियंत्रित होने से बस मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। बस में 19 यात्री सवार थे, जिनमे से सिर्फ एक यात्री को ही सामान्य चोट आई थी, बाकी अन्य सभी ठीक है।डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति को सामान्य किया गया।

गर्भवती महिला को एस डी आर एफ ने जलमग्न क्षेत्र से निकालकर पहुंचाया अस्पताल पताल

Image
लक्सर – एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की जलमग्न हुए लक्सर बाजार क्षेत्र में एक मकान में गर्भवती फंसी हुई है, जिनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उनके घर के चारों ओर जलभराव के कारण वह अस्पताल जाने में असमर्थ है।  सूचना की संवेदनशीलता को भांपकर तुरन्त रेस्क्यू टीम गर्भवती महिला को रेस्क्यू टीम तत्काल महिला के घर पहुंची और राफ्ट की सहायता से गर्भवती महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। महिला तथा उनके परिजनों द्वारा समय पर आकर अस्पताल तक सलामती से पहुंचाने के लिये  एस डी आर एफ उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

मसूरी धनोल्टी राजमार्ग पर गिरे पेड़ को हटाया

Image
 मसूरी –लोगों ने पुलिस को सूचना दी की मसूरी धनोल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग फरकला के पास लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो गया है, तथा एक बड़ा पेड़ रोड पर आ गया है जिससे बिजली की लाइनें व पोल टूटकर सड़क पर गिर गए हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ साथ ही विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंचे सभी विभागों के सामंजस्य से मसूरी धनोल्टी राजमार्ग खुलवा दिया गया है यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।