यहां पर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को किया रेस्क्यू
हरिद्वार- थाना लक्सर ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि आदर्श नगर में एक परिवार फंसा हुआ जिसमें एक महिला को प्रसवपीड़ा हो रही है और उसको वहां से बाहर आने का कोई साधन नही मिला रहा है। इन लोगों को रेस्क्यू किये जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम सूचना का संज्ञान लेते हुए लक्सर जलभराव क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई फ्लड टीम को तत्काल मौके पर पहुँचने के लिए निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ASI पविन्द्र धस्माना रेस्क्यू टीम व राफ्ट के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने राफ्ट से मौके पर पहुँचकर उस गर्भवती महिला को पूर्ण सावधानी के साथ राफ्ट में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। तत्पश्चात महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। इसके अतिरिक्त वहाँ फंसे अन्य लोगों को भी राफ्ट में सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। शरिक सलमानी, आसमीन सलमानी (गर्भवती महिला) पत्नी शरीक सलमानी,छाया पत्नी धर्मेंद्र, 32 वर्ष,रमेशों देवी पत्नी कुंवर पाल सिंह, 65 वर्ष,प्राची पुत्री मनोज, 21 वर्ष,पाय...