Posts

Showing posts from May 26, 2019

गंगा तट पर पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक’ फिल्म का प्रदर्शन

Image
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन गंगा तट पर राष्ट्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा में आज परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास, फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय, फिल्म प्रोडयूसर संदीप सिंह, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी,  संत मुरलीधर, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, एम्स के निदेशक डाॅ रविकान्त और अन्य पूज्य संतों ने सहभाग किया। मानस कथा व्यास मुरलीधर के मुखारबिन्द से माँ गंगा के तट पर मानस की ज्ञान रूपी गंगा प्रवाहित हो रही है। आज परमार्थ निकेतन में माँ गंगा जी की आरती के पश्चात ’पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक’ का प्रदर्शन किया गया। भारत के विभिन्न प्रांतों और विश्व के अनेक देशों से आये लोगों ने मोदी जी की बायोपिक का आनन्द लिया। फिल्म की कहानी मोदी जी के चाय बेचने से लेकर अपने राष्ट्र की सेवा करने तक तथा फिल्म में मोदी के प्रधानमंत्री बनने का सफर भी दिखाया गया है। फिल्म में विवेक ओबेराय, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेन्द्र गुप्ता, जरीन...

बगवान में दर्दनाक हादसा तीन की मौत

Image
नई टिहरी– रविवार को समय 12 बजे जनपद के विकासखण्ड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत लक्षमोली के पास (राजस्व क्षेत्र) ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही  बस संख्या UA 11 0702 व श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने सामने टक्कर हो गयी, दोनो गाड़ी तेज गति में थी,  जिसमे मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल ले जाया गया है। बस में चालक, परिचालक सहित 35 सवारियां थी, जिसमे 01 व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। और लगभग तीन लोगों की मौत हुई हैं मैक्स गाड़ी में आठ नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं शेष जानकारी की जा रही हैं।

सौ ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
हरिद्वार– उत्तराखंड में बढ़ रहे नशे की तस्करी को रोकने के लिए एस टी एफ की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा  नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को सूचना मिली की एक व्यक्ति कार से नशे की खेप लेकर आ रहा हैं।इस सूचना पर एसटीएफ के द्वारा सलीम पुत्र लतीफ निवासी म0नं0 275 पठानपुरी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को 100 ग्राम अवैध स्मैक मय car swift dzire UK08 AH 6609 के मंगलोर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। स्वत्रंत कुमार अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गाड़ी चलाने का कार्य करता हैं। औऱ वो स्मैक बरेली से लेकर आया था। जिसे उसे गागलहेड़ी सहारनपुर में डिलवरी करना था। कुछ माल उसे मंगलोर क्षेत्र में रहने वाले लोगो को बेचनी थी।उक्त अभियुक्त के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना मंगलोर हरिद्वार में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।