Posts

Showing posts from March 12, 2018

बस दुर्घटना ११ की मौत

Image
अल्मोड़ा--बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी .गढ़वाल कुमाऊ सीमा क्षेत्र के देघाट से प्रातः 5 बजे रामनगर जा रही मनराल सर्बिस की बस दानापानी खौल्यो (भतरोजखान) पर गहरी खाई मे गिरने से  अभी तक मृतकों की संख्या बढ़ चुकी है अभी भी शव निकाले जा रहे हैं सिर्फ कंडक्टर और दो बच्चे जीवित हैं।अभी भी प्रशासन की ओर से किसी तरह की मदद नही मिल पाई है और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा है। बस दुर्घटना दानापानी खौल्यो पर गहरी खाई मे गिर गयी 11 लोगों की मौत हो चुकी है 13 घायल राम नगर अस्पताल भेजे गए हैं, बडे जानमाल के नुकसान की आशंका आस पास के लोग तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लगे। अभी तक मरने वालों की संख्या 11पहुँच चुकी हैं। अभी भी और शव निकाले जा रहे।

अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया

Image
देहरादून- महेंद्र सिंह महर की राज्यसभा सीट मार्च में खाली होने जा रही हैहैं. उसी राज्यसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया। अस्थाई राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के बाद बलूनी ने जहां खुद को उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सांसद अजय टम्टा, सहित विधायकगण एवं भाजपा नेता उपस्थित थे। वहीं उन्होंने कहा कि अब वे केंद्र के सामने मजबूती से सूबे का पक्ष रखेंगे और उत्तराखंड के दुःख दर्द को दूर करने के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अनिल बलूनी को राज्यसभा भेजे जाने पर इसे खुशी का क्षण करार दिया वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अनिल बलूनी के उम्मीदवार बनने पर खुशी जतार्इ। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही उम्मीदवार के चुने जाने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी 

भारत की गौरवशाली इतिहास में माँ गंगा का महत्वपूर्ण योगदान -सरस्वती

Image
ऋषिकेश-- कनाडा, अमेरिका तथा विश्व के कई अन्य देशों से आये, अनुुराधा ग्रुप के 17 योग साधकों ने परमार्थ निकेतन में छः दिनों तक रहकर योग, भारतीय संस्कृति, ध्यान एवं आयुर्वेद का प्रशिक्षण लिया। इस दल में योग शिक्षक, थेरेपिस्ट, डेंटिस्ट, साइको थेरेपिस्ट, कास्मेटिक मेनेजमेंट, नर्स तथा चिकित्सा की अलग -अलग विधाओं में कार्य कर रहे विदेशी सैलानी थे जिन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर भारतीय अध्यात्म और चिकित्सा की प्राचीन विधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की व उनका ध्यान पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण की ओर आकर्षित किया तथा उत्तराखण्ड राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं यहां पर की जाने वाली खेती के विषय में भी चर्चा की।  उत्तराखण्ड पहाडी राज्य होने के कारण लोगों की आजीविका एवं दिनचर्या में जो समस्यायें आती है उस विषय में भी विस्तृत चर्चा की।  दल के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही दूसरी बार भारत यात्रा पर  आयेंगे तथा उत्तराखण्ड राज्य में शिक्षा और पहाड़ पर की जाने...

आप की झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर अपने "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ"पदयात्रा कार्यक्रम के तहत पहली पदयात्रा देर शाम नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 43 (द्रोणपुरी) में निकाली गयी. विदित हो कि आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत आम आदमी पार्टी द्वारा आक्रामक प्रचार रणनीति बनाते हुये प्रत्येक वार्ड में "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा चलाने की शुरूआत कर दी गयी है, जिसमें जनता के सामने निकायों में काँग्रेस व भाजपा के भ्रष्टाचार की कलई खोली जायेगी. पूर्व में आम आदमी पार्टी द्वारा "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा"का भी आयोजन किया गया था, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला था. इस अवसर पर जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में काँग्रेस व भाजपा के भ्रष्टाचार को लेकर जनता के सामने जायेगी. कांग्रेस-भाजपा के बारी-बारी से किये गये भ्रष्टाचार ने नगर निगम को खोखला कर दिया है. वार्डों के विकास के लिये आया पैसा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रहा है. वार्डों में वर्षों से कई विकास योजनायें लम्बित पड़ी हैं....