Posts

Showing posts from February 14, 2021

प्राकृतिक आपदा में लापता हुऐ 204 लोग

Image
  जोशीमठ – पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, एफएसएल रेस्क्यू, खोज, बचाव राहत एवं डीएनए सैम्पलिंग के कार्यों में लगी हुई है।प्राकृतिक आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 (चमोली- 41, रूद्रप्रयाग- 07, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई हैं। और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आज तपोवन टनल से 05, रैंणी गांव से 06, रूद्रप्रयाग से 01 कुल 12 शव बरामद किये गये हैं। लापता समस्त लोगों के सम्बन्ध में अब तक कोतवाली जोशीमठ में 32 एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। इसके साथ ही जनपद चमोली के विभिन्न स्थानों से ही 23 मानव अंग भी बरामद किये गये हैं। बरामद सभी शवों एवं मानव अंगों का डीएनए सैम्पलिंग और संरक्षण के सभी मानदंडों का पालन कर सीएचसी जोशीमठ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं सीएचसी कर्णप्रयाग में शिनाख्त हेतु रखा गया था। शवों को नियमानुसार डिस्पोजल हेतु गठित कमेटी द्वारा अभी तक 32 शवों एवं 11 मानव अंग...

पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि :आप

Image
 देहरादून – आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को नमन कर रहा,श्रद्धांजलि दे रहा है । हम भी ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिन्होंने अपने देश के आन बान और शान के लिए,हमारी रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा ऐसे शहीद परिवारों को भी हम नमन करते जिन्होंने ऐसे वीर हमारे देश को दिए । ऐसे वीर जवानों पर हमे गर्व है  हमारे वीर सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाज़ी लगाते हैँ तभी हम देश वासी शांति और सुख से रह पा रहें हैँ.अमर शहीदो के इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते है।इस दौरान आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा,दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए ,हमारे वीर जवान हमेशा सीमाओं पर डटे रहते हैं। इन वीर जवानों की वजह से हम और देशवासी हमेशा महफूज़ रहते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा आम आदमी पार्टी के कई  कार्यकर्ता श्रद्धांजलि के कार्यक्र...