Posts

Showing posts from April 4, 2019

सोच-समझ कर अपने मत का प्रयोग करें–कृष्णनन

Image
देहरादून– मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य विजू कृष्णनन ने कहा है की मोदी सरकार के राज में आम जनता सुरक्षित नहीं हैं। वे आज मसूरी, राजपुर व अन्य विधानसभाओं में बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने मसूरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं में उक्त विचार रखें ।   दिल्ली विश्वविधालय के इतिहास के प्रवक्ता शिद्धश्वर प्रसाद ने देहरादून के राजपुर, कैंट विधानसभाओं में अनेक बैठकों में भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा हैं। कि भाजपा का चरित्र इन पांच सालों में पूरी तरह बेनकाब हो चुका हैं।इन पांच सालों में इस पार्टी ने आमजनता की सेवा करने के बजाय कुछ चन्द बड़े घरानों की सेवा करने में लगाया हैं।भाजपा वाले कभी अपने को चायवाला, कभी पकोड़ेवाला तो अब चौकीदार बता कर जनता के भावनाओं से खेल रहे है तथा अपनी विफलताओं को छुपा रहे हैं। जे एनयू छात्र संघ के सचिव एजाज अहमद ने विचार व्यक्त करते हुए कहा हैं कि आज मोदी सरकार अपनी खामियों को छुपाने के लिए जनता को तरह-तरह से गुमराह कर वोट बटोर कर किसी तरह सत्ता हासिल करना चाहती है जबकि पिछले पांच सालो...

डर और घृणा के ख़िलाफ़ महिलाओं की आवाज़

Image
देहरादून-महिला उत्पीड़न के खिलाफ महिला मार्च निकाला गया अपनी मांगों को लेकर महिलाएं लामबंद होते हुए गांधी पार्क से घंटाघर तक रैली में शामिल हुई।देश में घृणा और हिंसा से भरे मौजूदा वातावरण के ख़िलाफ़ और लोकतान्त्रिक व्यवस्था में एक नागरिक के तौर पर अपने संवैधानिक अधिकारों की माँग के लिए पूरे भारत में इस मार्च का उद्देश्य देश में महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों को निशाना बनाए जाने के ख़िलाफ़ असंतोष की आवाज़ को एकजुट करना है।देश में हिंसा की बढ़ोतरी और समाज में हिंसा के परिणामस्वरूप महिलाओं के जीवन पर गहरा असर पड़ा हैं. दलितों , ईसाइयों और ख़ासकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर होते हमलों ने विभिन्न रूप अख़्तियार कर लिए हैं जिनमें फ़र्ज़ी मुठभेड़ और तथाकथित गौ - रक्षकों की भीड़ द्वारा हत्याएँ किया जाना शामिल है जिसने कुल मिलाकर समाज में भय और असुरक्षा का भाव ही पैदा किया है . समानता के लिए बुनियादी संवैधानिक प्रतिबद्धता और क़ानून के राज में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है . उनके नाज़ुक आर्थिक आधार तबाह हो गए हैं और पर्यावरण विनाश ने उन्हें बुरी तरह से प्रभावित किया है .पिछले कुछ बरसों में...