सोच-समझ कर अपने मत का प्रयोग करें–कृष्णनन
देहरादून– मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य विजू कृष्णनन ने कहा है की मोदी सरकार के राज में आम जनता सुरक्षित नहीं हैं। वे आज मसूरी, राजपुर व अन्य विधानसभाओं में बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने मसूरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं में उक्त विचार रखें । दिल्ली विश्वविधालय के इतिहास के प्रवक्ता शिद्धश्वर प्रसाद ने देहरादून के राजपुर, कैंट विधानसभाओं में अनेक बैठकों में भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा हैं। कि भाजपा का चरित्र इन पांच सालों में पूरी तरह बेनकाब हो चुका हैं।इन पांच सालों में इस पार्टी ने आमजनता की सेवा करने के बजाय कुछ चन्द बड़े घरानों की सेवा करने में लगाया हैं।भाजपा वाले कभी अपने को चायवाला, कभी पकोड़ेवाला तो अब चौकीदार बता कर जनता के भावनाओं से खेल रहे है तथा अपनी विफलताओं को छुपा रहे हैं। जे एनयू छात्र संघ के सचिव एजाज अहमद ने विचार व्यक्त करते हुए कहा हैं कि आज मोदी सरकार अपनी खामियों को छुपाने के लिए जनता को तरह-तरह से गुमराह कर वोट बटोर कर किसी तरह सत्ता हासिल करना चाहती है जबकि पिछले पांच सालो...