बस खाई में गिरी 14 लोगों की हुई मौत
टिहरी- उत्तराखंड परिवहन निगम की बस भटवाडी से हरिद्वार आ रही बस किरगीणी के पास गहरी खाई में गिरी, रोडवेज बस में लगभग 31से 32 यात्री बस में यात्रा कर रहे थे जिसमें लगभग 14 यात्रियों की मौत हो गई है और 18 यात्री घायल हुए हैं ,वही दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। राज्यपाल ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चम्बा उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यकता होने पर घायलों को एम्स लाने के लिए चम्बा में हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये...