ऋषिकेश– रायवाला थाना पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के एक “रेड सैंड बोआ सांप ( red sand boa snake)” जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है, दुर्लभ प्रजाती के सांप के साथ 05 तस्करों को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी, थाना प्रभारी रायवाला द्वारा थाना रायवाला से पुलिस टीम का गठन गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा वन्य प्राणियों की तस्करी के संबंध में मुखबिर की सूचना पर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून हरिद्वार थाना गेट रायवाला के पास नाकाबंदी कर छापेमारी में वाहन संख्या DL6CL8027 को रोककर अनीस पुत्र रफीक नि0 भोजपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-35 वर्ष।सलीम पुत्र वकील अहमद नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष।सद्दाम पुत्र फैय्याज नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष।जैदी पुत्र जहीर नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष।जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष पांचों तस्करों को धर - दबोचा। जिनके पास से दुर्लभ प्रजाति का ' रेड सैंड ...