बारिश के बावजूद भी हरीश रावत बैठे रहे धरने पर
देहरादूनः-उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा ज्योति रौतेला के नेतृत्व में अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के देखरेख में सीबीआई से कराये जाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा के सम्मुख धरने पर बैठे यकायक तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत यथावत धरने पर तेज बारिश बारिश के बावजूद भी बैठे रहे बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हरीश रावत का कहना था कि हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाये तथा रिसॉर्ट में आने वाले वी.आई.पी. के नाम का खुलासा किया जाये।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। है। भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उप...