Posts

Showing posts from July 7, 2023

बारिश के बावजूद भी हरीश रावत बैठे रहे धरने पर

Image
देहरादूनः-उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा ज्योति रौतेला के नेतृत्व में अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के देखरेख में सीबीआई से कराये जाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा के सम्मुख धरने पर बैठे यकायक तेज बारिश शुरू हो गई   लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत यथावत धरने पर तेज बारिश बारिश के बावजूद भी बैठे रहे बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हरीश रावत का कहना था कि हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाये तथा रिसॉर्ट में आने वाले वी.आई.पी. के नाम का खुलासा किया जाये।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। है। भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उप...

पांच करोड से अधिक की धोखाधड़ी में तीन पकड़े

Image
चमोली – थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0 13/22 धारा 120बी, 406,420 भादवि व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत कोऑपरेटिव सोसायटी के सरगना  कपिलदेव राठी निवासी राठी बिल्डिग प्लाट नम्बर 231/18 मैट्रो पिलर 440 नागलोई दिल्ली, हाल निवासी 119 साखोल बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा, मोनिका कपूर निवासी हाल राठी बिल्डिंग  प्लाट नम्बर 231/18 मैट्रो पिलर 440 नागलोई दिल्ली,पंकज गम्भीर निवासी हाल राठी बिल्डिंग प्लाट नम्बर 231/18 मैट्रो पिलर 440 नागलोई दिल्ली, अनिल रावत पुत्र जय सिंह निवासी ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल के विरुद्ध स्थानीय लोगों को लालच देकर पैसे जमा कराये गये। अभियुक्त द्वारा लोगों का पैसे जमा करने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे लेकर फरार हो गये। जिसमें अभियुक्त द्वारा लगभग 05 करोड़ रूपये का गबन कर धोखाधड़ी की गयी है। अभियुक्त के विरुद्ध इसी प्रकार जनपद के अन्य थानों कोतवाली चमोली पर दर्ज मु0अ0 सं0- 35/2022 धारा 420/406 /120 (बी) भादवि, उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितो का सरंक्षण (वित्तिय प्रतिष्ठानो मे ) अधिनियम 2005 की धारा -3, (2)- कोतवाली जो...