Posts

Showing posts from February 6, 2020

गुमशुदा लड़की बिहार से बरामद

Image
विकासनगर– व्यक्ति द्वारा थाना हाजा आकर तहरीर दी की उसकी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष हैं।घर से बिना बताए कही चली गयी है। इस सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा गुमशुदा,अपहृता की लोकशन बिहार के बेगूसराय जिले मे प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा बेगूसराय के थाना साहिबपुर कमाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विष्णुपुर आहोक से गुमशुदा,अपहृता को अभियुक्त शाहबान पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी विष्णुपुर आहोक थाना साहिबपुर कमाल जिला बेगूसराय बिहार उम्र 21 वर्ष के घर से बरामद की गई तथा अभियुक्त शाहबान को स्थानीय पुलिस की मदद से खगड़िया टाउन निकट रेलवे स्टेशन रोड से हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया । इसके उपरांत अभियुक्त को स्थानिय अधिकारिता क्षेत्र वाले न्यायालय के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।      

मेट्रोमोनियल में शादी का झांसा देने वाला ठग गिरफ्तार

Image
  देहरादून– नंदनी (काल्पनिक नाम )ने  कैंट थाने में लिखित सूचना देकर अंकित कराया की  मेट्रोमोनियल साइट पर  2 माह पूर्व मनीष गुप्ता नाम के व्यक्ति से मेरी जान पहचान हुई  उसने मुझे बड़े-बड़े सपने दिखाकर  शादी का झांसा दिया और स्वयं को एक स्टील कंपनी  क स्वामी होना बताया ओर  9 नवंबर 2019 को मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए  मेरे घर आया  और मेरे माता-पिता को भी विश्वास में लेकर  मेरे जन्मदिन मनाया  और मुझे अपने साथ मसूरी  होटल में घुमाने की बहने से ले गया  जहां मेरे मना करने के बावजूद  उसने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं  उसके बाद वह मुझे शादी की तैयारी करने के लिए कहकर चला गया नोएडा पहुंच कर उसने मुझे कहा कि मैंने तुम्हारी शादी के लिए  बड़ी मात्रा में ज्वेलरी खरीद रखी हैं।  उसके लिए मुझे ₹500000 की आवश्यकता हैं।  जब मैंने मना किया था  उसने मुझे धमकाया कि तुम्हारी फोटो वीडियो  मेरे पास है मैं इसे वायरल कर दूंगा  उसकी धमकी से  डर के कार...

अंग्रेजी शराब की तस्करी में दो गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश –जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध  पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार से चंद्रेश्वर नगर, तिराहे की ओर आने वाले वाहनों की चैकिंग के दौरान एक मारुति वैगन आर DL2C-AG-9198 के चालक को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे पन्द्रह पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों       अरुण तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी ग्राम कुड़ी, तहसील बडौत, थाना छपरोली, जिला बागपत उम्र 22 वर्ष, राजीव शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी 36 शिवशंकर पुरी, शारदा रोड,थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ उम्र 40 वर्ष,  को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख, चव्वालिस हजार रूपये पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।