गुमशुदा लड़की बिहार से बरामद
विकासनगर– व्यक्ति द्वारा थाना हाजा आकर तहरीर दी की उसकी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष हैं।घर से बिना बताए कही चली गयी है। इस सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा गुमशुदा,अपहृता की लोकशन बिहार के बेगूसराय जिले मे प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा बेगूसराय के थाना साहिबपुर कमाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विष्णुपुर आहोक से गुमशुदा,अपहृता को अभियुक्त शाहबान पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी विष्णुपुर आहोक थाना साहिबपुर कमाल जिला बेगूसराय बिहार उम्र 21 वर्ष के घर से बरामद की गई तथा अभियुक्त शाहबान को स्थानीय पुलिस की मदद से खगड़िया टाउन निकट रेलवे स्टेशन रोड से हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया । इसके उपरांत अभियुक्त को स्थानिय अधिकारिता क्षेत्र वाले न्यायालय के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।