Posts

Showing posts from December 2, 2019

स्वीडन के किंग व क्वीन सिल्वा उत्तराखण्ड भ्रमण पर

Image
देहरादून–स्वीडन के किंग कार्ल 16 गुस्ताफ तथा क्वीन सिल्वा आगामी 5 व 6 दिसम्बर को उत्तराखण्ड के भ्रमण पर रहेंगे। इस सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय के प्रोटोकोल प्रभाग के उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी द्वारा मुख्य सचिव के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कार्यक्रम के अनुसार स्वीडन के किंग व क्वीन सिल्वा 5 दिसम्बर को मुम्बई से स्पेशल स्वीडिस फ्लाइट से पूर्वाहन 10 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुॅंचेंगे। पूर्वाहन 10ः45 पर ऋषिकेश में रामझूला पुल, स्नान घाट तथा गीता मंदिर का भ्रमण करने के पश्चात् स्वीडन के किंग व क्वीन अपराह्न 12ः30 बजे सराय सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट हरिद्वार के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् जिम कार्बेट पार्क के ढेला एवं पनियाली फारेस्ट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। तत्पश्चात् रात्री 8ः30 बजे जिम जंगल रिट्रीट में पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता वनीकरण एवं पुनर्वास से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करेंगे। 6 दिसम्बर को स्वीडिस किंग वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में प्रातः भ्रमण के पश्चात्, पूर्वाहन 9ः30 बजे वन गूजर, सेटलमेंट से सम्बन्धित प्रक्रिया...

राज्यपाल ने ग्रीन रैबिट मोबाईल एप लाॅंच किया

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ग्रीन रैबिट मोबाईल एप लाॅंच किया। इस इको फ्रेण्डली मोबाइल एप के माध्यम से लोग आसानी से ई-रिक्शा बुक कर सकते हैं। ग्रीन रैबिट मोबाईल एप के माध्यम से महिला यात्रियों के लिये भी ‘पिंक रैबिट’ ई-रिक्शा बुक किया जा सकता है। जिसका उपयोग सिर्फ महिला यात्री कर पाएंगी तथा इसको महिला ड्राइवरों द्वारा ही चलाया जाएगा। इस योजना को ग्रीन रैबिट नामक स्टार्ट अप द्वारा संचालित किया जा रहा है। लांच कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि महिलाओं के लिये पिंक रैबिट ई-रिक्शा बुकिंग की व्यवस्था होने से जहां उनके लिये सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर महिला ड्राइवरों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। राज्य की महिलाएं जीवट व परिश्रमी है, वे इस प्रकार के कार्य कर सकती हैं।  इस अवसर पर  राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज समय की मांग है कि पर्यावरण हितैषी वाहनों को प्रोत्साहित किया जाय। प्रदूषण को कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इलैक्ट्रिक वाहनों को  अधिक स...

सूर्यधार झील से 29 गांवों को मिलेगा पीनी

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्माणाधीन सूर्यधार झील का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में निर्धारित अवधि में सूर्यधार झील का काम पूरा कर लिया जाए।  डोईवाला विकासखण्ड के 29 गांवों को पीने व सिंचाई के लिए ग्रेविटी आधारित जलापूर्ति होगी। परियोजना की लागत 50 करोङ रूपए आंकलित की गई है। पर सम्भावना है कि लगभग 30 करोड़ रूपए में परियोजना पूरी हो जाएगी। इसकी डिजाईन इस तरह की है कि इसमें सिल्ट की समस्या नहीं आएगी। क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ बढने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।