Posts

Showing posts from June 16, 2018

आपदा न्यूनीकरण एवं जागरूकता दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई

Image
देहरादून-डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ,देहरादून द्वारा शनिवार के दिन  "आपदा न्यूनीकरण एवं जागरूकता दिवस " मनाया गया इसमें देहरादून में एक " सेफ्टी  वॉक " व अनेक जगह - नुक्कड़ नाटक ,मानव श्रृंखला , क्या करें और क्या ना करें आपदा के वक्त और विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया गया इसके द्वारा लोगों को यह मैसेज पहुंचाया गया कि आपदा के वक्त अगर पैनिक ना करा जाए और हमें कुछ जरूरी बातें बताई गई जिससे किसी भी आपदा मैं नुकसान को कम किया जा सकता है नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को बहुत सी ऐसी बातें बताई गई जिससे लोगों के बीच जागरूकता आए और वह अपने आस-पास वाले लोगों को मदद कर पाएं डी डी एम ए , देहरादून कि इस पहल को लोगों ने बहुत सराहा और पसंद किया 

आपकी मिस कॉल पहुंचा देगी मनोज ओर चन्द को.....

Image
देहरादून- प्रेस क्लब में आयोजित अपनी पत्रकार वार्ता में माता माहेश्वरी और पिता नरोत्तम सिंह ने दून की जनता से अपील की है कि  आपकी एक मिस कॉल मनोज और चंद्र को  विजेता बना सकता है , पूरे विश्व मे अपनी पहचान बना चुके देहरादून के राघव उर्फ क्रोक्रोच के साथी इन दो भाईयो के लिए वोटिंग की अपील की गई ये दोनों भाई मनोज ओर चन्दर डांस में अपनी विश्व स्तरीय पहचान बनाने के लिये आपके एक वोट से," High fever डांस का नया तेवर"& tv पर  इतिहास रचने जा रहे हैं।पूर्व मिस उत्तराखण्ड अदिति शुक्ला,अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिंद, युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान,बॉलीवुड और डांस की दुनिया मे अपनी धाक और उत्तराखंड की पहचान बनाने वाले राघव जुयाल (क्रोक्रोच) के पिता एडवोकेट दीपक जुयाल ने खुलकर इनके समर्थन में आगे आने की बात कही।इनके पिता नरोत्तम संजय कॉलोनी में छोटी सी दुकान चला रहे हैं बताते हैं कि बचपन मे लगा शौक आज इनको इस मुकाम पर ले आया है।टॉप 8 में अपनी जगह बना चुके मनोज ओर चन्दर दिनों भाई संयोगवश जुड़वा भी हैं। इन्होंने घर मे में ही डांस स्कूल खोलकर छोटे बच्चों को डांस सीखाकर उनको आ

योग के प्रति जन-जागरूकता के लिए वाॅक फाॅर योग

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस(21 जून) पर योग के प्रति जन-जागरूकता के लिए गांधी पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक ‘‘वाॅक फाॅर योग’’ में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि योग के माध्यम से ही सम्पूर्ण विश्व निरोग हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व भर में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर ही हम स्वस्थ भारत की कल्पना कर सकते हैं। स्वस्थ भारत के लिए योग को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। योग की वजह से भारत को विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड पधार रहे हैं, उत्तराखण्ड का वातावरण योगमय हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि योग दिवस के अवसर पर जहां कहीं भी योग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, सामूहिक रूप से इन योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। जो अन्य स्थानों पर जाने में असमर्थ हैं, वे घर पर ही योग अभ्यास करें।आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी बस

Image
पौड़ी-सतपुली से 4 किलोमीटर आगे वन विभाग के बंगले के पास बस यू ए12.7226 पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही पुलिस के साथ ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू जारी हैं, घायलों को घटनास्थल बाहर निकाला जा रहा है।जोकि पौड़ी से कोटद्वार जा रही जीएमओयू कि बस सतपुली के पास ब्रेक फेल होने से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पंहुच कर रेस्क्यू चलाया।पुलिस,एसडीआरएफ और राहगीरों  की मदद से घायलों का बाहर निकाला गया।पुलिस और एसडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।जिसमे घायलों को आपातकालीन सेवा 108 और निजी वाहनों से सतपुली अस्पताल में भेजा गया।चार गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।

अंडर 16 उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट ......

Image
देहरादून-उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन व एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से हो रही द्वितीय क्रांति देवी मेमोरियल अंडर 16 सैफरॉन लीफ चेम्पियन ट्रॉफी 20 जून से देहरादून में खेली जाएगी।उक्त जानकारी एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट ने आज यहाँ जीएमएस रोड स्थित होटल में दी। उन्होंने बताया कि 18 जून को होटल  में ट्रॉफी का अनावरण एक भव्य कार्यक्रम में होगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम प्रतिभाग करेगी। पहली बार उत्तराखंड में अन्य राज्य की टीमों को उत्तराखंड के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।टूर्नामेंट में उत्तराखंड की 12 टीमें व अन्य राज्यों की 4 टीमें शामिल होगी। जिसमें उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट  आधार पर खेला जाएगा।प्रत्येक टीम को तीन तीन मैच खेलने होंगे। लीग 30-30 ओवर का व फाइनल 35 ओवर का खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट 20 जून शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर शर्मा,उपाध्यक्ष गिरिधर शर्मा ,विनोद श्रीवास्तव , मीडिया-कॉर्डिनेटर आशुतोष ममगाईं विशेष रूप