Posts

Showing posts from July 22, 2017

न्यूयार्क में आयोजित स्टारडस्ट ग्लोबल आइकाॅन पुरस्कार समारोह में स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की शिरकत

Image
स्टारडस्ट के सौजन्य से प्लाजा होटल न्यूयार्क में आयोजित स्टारडस्ट ग्लोबल आइकाॅन पुरस्कार समारोह में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द कहाकि हमें फैशन के साथ पैशन और कम्पैशन को भी जोड़ना चाहिये, सेवा हमारा पैशन हो, दिल में हमारे कम्पैशन हो।सरस्वती ने आहृवान किया कि हम जल, जंगल, जमीन और हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिये आगे आये आज इस ओर कार्य करने की निंतात आवश्यकता है।जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा, ’जीवन अपार सम्भावनाओं से भरा होता है परन्तु पूरे विश्व में आज भी वाटर, सेनिटेशन और हाईजीन की समस्यायें विद्यमान होने के कारण हमारी भावी पीढ़ी का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। उन छोटे-छोटे हमारे बच्चों एवं भाई-बहनों के सुखद भविष्य के लिये मिलकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। हमारा छोटा सा प्रयास किसी का पूरा जीवन बदल सकता है।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आयोजक समिति के सदस्यों ने निवेदन किया कि वे भारतीय संस्कृति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एवं सेवा कार्यों के विषय

किसानों की आत्महत्या को लेकर विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री की मुलाकात

Image
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  एवं नेता प्रतिपक्ष  इन्दिरा हृदयेश के संयुक्त नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर भेंट कर राज्य में लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां के किसानों की खेती वर्षा जल पर ही निर्भर करती है तथा अधिक वर्षा व ओला वृष्टि होने के कारण यहां के किसानों की सब्जी एवं फल सहित सभी फसलें पूर्णरूप से बरवाद हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में बैंकों तथा साहुकारों से लिया गया कर्ज लौटाने में किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बैेकों द्वारा कर्ज वसूली के लिए लगातार बनाये जा रहे दबाव के कारण किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मुलाकात के दौरान विधायक मण्डलदल के सदस्यों ने निम्न समस्याओं के अतिरिक्त संलग्न ज्ञापन भी मुख्यमंत्री  को सौंपा। खाद्य विभाग द्वारा सस्ते गल्ले की दुकानों से निम्न स्तर की गुणवत्ता वाला चावल वितरित  किया जा रहा है जिसमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है। विधायक

सड़क पर पानी के पाइप से पानी गिरता रहता है

Image
समर वैली स्कूल से थोड़ा आगे सड़क पर निकले पाइप से पानी निकलता हुआ जहां एक तरफ पानी की कमी है वही सड़क पर पानी के पाइप से पानी गिरता रहता है, इस रोड पर दो जगह पर अक्सर सुबह के समय पानी पाइप से बहता हुआ नजर आएगा  एक तरफ सरकार जल संचय जीवन संचय की बात करती है वही सड़क पर इस प्रकार की स्थिति को देखकर पेयजल विभाग की लापरवाही आपको देखने को नजर आयेंगी