Posts

Showing posts from February 18, 2019

दो जेब कतरों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Image
देहरादून– लक्ष्मण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी 86 शास्त्री नगर, थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके भाई विजय रिस्पना पुल से कोटद्वार के लिए सवारी गाड़ी में जा रहा था,  इसी दौरान रिस्पना पुल पर किसी जेब कतरों द्वारा उनके पीछे की जेब को ब्लेड से काट कर उनके पर्स को चोरी कर लिया गया,  जिसमें करीब ₹ 10000/- , एटीएम कार्ड,  आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। वादी की तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नेहरू कॉलोनी पर  जेब कतरों की तलाश हेतू एक टीम गठित की गई। पुलिस  टीम को वर्दी एवं सादे वस्त्रों में रिस्पना पुल एवं आसपास के क्षेत्र में नियुक्त किया गया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।  मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया, इस्तकार पुत्र इस्तेहार निवासी ग्राम जहांगीराबाद थाना रामपुर, जनपद बिजनौर, उम्र 49 वर्ष, मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मकान नंबर 66 मोहल्ला कासवान, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र ...

उत्तराखंड का बजट हुआ पटल पर पेश

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधान सभा में प्रस्तुत राज्य के वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक को राज्य के विकास का आईना बताया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 के बजट में गांवों के विकास की प्रतिबद्धता झलकती है। वर्ष 2019-20 का यह बजट सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, घर और बिजली जैसी तमाम सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही उत्तराखंड को विकास की पटरी पर आगे ले जाने वाला साबित होगा। एक संतुलित समावेशी बजट पारित करने के लिए वित्तमंत्री जी को बधाई देता हूं। बजट में महिला सशक्तीकरण, सहकारिता विकास, किसानों के कल्याण व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम उपाय किए गए हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि राज्य के वर्ष 2019-20 की अनुमानित कुल प्राप्तियां 48679.43 करोड़ के सापेक्ष कुल व्यय 48663.90 करोड़ अनुमानित है। राज्य के बेहतर वित्तीय प्रबन्धन का परिणाम है कि वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक में कोई राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखा गया है। बजट तैयार करने में आम जनता से सम्बाद स्थापित कर उनसे प्राप्त सुझावों को भी इसमें सम्मिलित...

देश के लिए शहीद हुए दो दोस्त

Image
देहरादून — जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आर डी एक्स ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हो गए थे जिनमें 2 जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे उनके अंतिम क्रिया कर्म के होने हुए उसके अगले दिन एलओसी पर बम डिफ्यूज करते हुए उत्तराखंड देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए यह खबर जब परिजनों को मिली तो माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था मेजर चित्रेश बिष्ट की शादी 7 मार्च को होनी थी जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और मेजा चित्रेश बिष्ट को 28 तारीख को देहरादून आना था जो कि उनकी छुट्टी भी मंजूर हो गई थी लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था मेजर चित्रेश बेस्ट 28 तारीख से पहले ही तिरंगे में लपेटकर उनके घर पहुंचे उनकी अंतिम संस्कार होने भी नहीं पाए थे कि बॉर्डर पर आतंकवादियों से मुठभेड़ में देहरादून का एक लाल और शहीद हो गया मेजर विभूति ढूंढ वालों के साथ उनके 4 जवान भी शहीद हो गए यह भी एक दुखद घटना है की दोनों में चित्रेश और विभूति बचपन के मित्र थे और एक ही स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी और एक ही बटालियन में तैनात थे उनके शहीद होने में भी 1 दिन का अंतर रहा यह दुखद घटना जानकार...