देहरादून के जसवंत सिंह मैदान में मनाया गया 'पराक्रम पर्व'
देहरादून के जसवंत सिंह मैदान में आज भारतीय सेना की 69 वीं माउंटेन ब्रिगड ने पराक्रम पर्व मनाया। जिसके अंतर्गत सेना द्वारा प्रयोग किये जाने वाले युद्ध हथियारों व अन्य सैन्य उपकरणों को स्थानीय लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया। स्कूली बच्चों , एनसीसी कैडेट्स , युवाओं समेत स्थानीय लोगों ने सेना के उपकरणों जैसे लांचर पैड , आर्टिलरी , ग्रेनेड लांचर , हथियारबंद ट्रक एवं विभिन्न प्रकार की मशीन गनों का नज़दीक से मुआइना किया। सेना के जवानों के द्वारा बच्चों को हथियारों की ज...