Posts

Showing posts from January 17, 2019

गरीबी दूर हो और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होे

Image
देहरादून–स्कूल आफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च मैथोडोलोजी पर आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के चौथे  दिन सामाजिक विज्ञान में सिद्वान्त या अवधारणा विकसित करने के लिये आंकड़ो के विश्लेषण पर आधारित माॅडल का प्रमापीकरण एवं परीक्षण आवश्यक है। ये बातें रिचर्स मैथोडोलोजी पर दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के चौथे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबन्धशास्त्र के प्राध्यापक डाॅ0 शैलेश कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि सांख्यकीय विश्लेषण विधियोें से हम  सैद्वान्तिक नियमों का प्रयोग सिद्व परीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कई विश्लेषण विधियों का प्रस्तुतिकरण कर छात्रों की जिज्ञासा शान्त की। द्वितीय सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव एवं सेन्टर फार पब्लिक पाॅलिसी के प्रो0 एच0एस0 दास ने कहा कि शोध का विषय और उसके निष्कर्ष समाज में उपयोग में लिये जा सके जिससे बेरोजगारी, गरीबी दूर हो सके और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होे। डाॅ0 दास ने कहा कि उद्योग, व्यापार, कृषि, पशुपालन, पर्यटन सहित अन्य सभी सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रोंं में शोध की नित्यांत आवश्यकता है। शोध छात्रों को सामाजिक

सीएम ने दी टेण्डर घोटाला जाँच के आदेश, जाएंगे जेल

Image
विकासनगर- मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए  जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2017-18 में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 8 कार्यों (जाॅब) हेतु लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड, देहरादून द्वारा दो करोड़ से अधिक के कार्यों हेतु समाचार पत्र में विज्ञप्ति करने का ढोंग रचा गया, जिनमें समाचार पत्र एवं विभागीय अधिकारियों ने मिलकर उक्त कार्यों को मात्र 4-5 ठेकेदारों के मध्य गोपनीय तरीके से आबंटित कर दिया था। उक्त टेण्डर 2,06,89,398 के थे, जिनको 2,06,77,449 में स्वीकृत किया गया यानि मात्र 11,949 रू0 के न्यूनतम अन्तर मूल्य (0.06 फीसदी) पर स्वीकृती प्रदान की गयी थी। अन्य मामलों में टेण्डर्स 25-50 फीसदी न्यूनतम दर पर स्वीकृत होते हैं।गत वर्ष मोर्चा द्वारा  सूचना आयोग एवं शासन से लम्बी लडाई लड़ने के बाद उक्त मामले में कार्यवाही प्रारम्भ हुई, जिनमें उक्त घोटाले मिलीभगत सामने आई। उक्त प्रकरण से सम्बन्धित विभाग लो0नि0वि0 जो कि स्वयं मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के पास है, ने गम्भीरता दिखाते हुए उक्त घोटाले में माह सितम्बर 2018 में अपना अनुमोदन दे दिया यानि हरी झंडी दे दी। उक्त