Posts

Showing posts from January 29, 2021

पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा एफआरआई

Image
देहरादून –वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून पर्यटकों एवं भ्रमणकर्ताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र स्थल रहा है। यह संस्थान वानिकी शिक्षा एवं शोध का एक उत्कृष्ट केंद्र है। साथ ही यहां का मुख्यभवन एवं परिसर वर्षभर लाखों पर्यटकों एवं भ्रमणकर्ताओं को यहां भ्रमण करने के लिए आर्कषित करता है। 01 फरवरी 21 से राज्य एवं केंद्र सरकार की कोविड-19 गाइडलाईन के साथ पुनः खोला जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 150 पर्यटक तथा 100 व्यक्ति प्रातःभ्रमण करने वालों को एफआरआई कैंपस में अनुमति दी जा रही है। भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों के लिए  कैंपस प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा प्रातःभ्रमण को सुबह 6 से 8 बजे तक खुला रहेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक एवं भ्रमणकर्ता ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे। सभी पर्यटक एवं प्रातः भ्रमणकर्ता अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं तथा प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर पर्यटन शुल्क जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ किया

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटीडीए, आईटी पार्क देहरादून में स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा आयोजित ‘‘सदैव दून’’ दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने दून सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा एवं सीनियर डायरेक्टर एच.सी.ई  रामचन्द्रन के बीच इंक्यूबेशन सेंटर में इन्टरनेट ऑफ थिंक्स (आई. ओ. टी ) के एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्मार्ट सिटी की एक नई परिकल्पना की शुरूआत की। इसके परिणामस्वरूप देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी के तहत कार्य हो रहे है। इन शहरों में बेहतर कार्य हो रहे हैं। अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने की मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट सोच एवं दृढ़ निश्चय के परिणामस्वरूप आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। स्मार्ट सिटी के बहुआयामी परिणाम हैं।  देहरादून की स्मार्ट सिटी में बेहतर कार्य हो रहे हैं, यह अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। राज्य ...

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – 23 सितंबर 20 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी 15 वर्षीय पौत्री निवासी ऋषिकेश घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जो बहुत ढूंढने पर कहीं नहीं मिली। इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 340/20 संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी  के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिस पर गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के परिवारजनों वह दोस्तों आदि से पूछताछ की गई।लड़की के घर से निकलने वाले रास्तों, घरों, संस्थानों आदि के 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे गए। सीसीटीवी कैमरे एवं दोस्तों से पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त लड़की एक लड़के के साथ हल्द्वानी में जगह बदल बदल कर रह रहे हैं। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 8:10 पर उपरोक्त लड़की को गुमानीवाला रेलवे फाटक श्यामपुर ऋषिकेश के ...