किसान कानूनों के विरोध में राजभवन उत्तराखण्ड का धेराव
देहरादून – नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वर्षगाठ के अवसर पर नेताजी को याद करते हुऐ तीन किसान बिलों के विरोध सैकड़ों किसानों ने राजभवन देहरादून का जबर्दस्त धेराव किया तथा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया तथा तीनों किसान बिलों को वापस लेने की पुरजोर मांग की । आज 12 बजे गांधी पार्क से शुरू कर राजपुर रोड़ होते हुऐ कैन्ट रोड होता हुआ हाथीबड़कला पहुंचा तथा पुलिस से संघर्ष के बाद जलूस आम सभा में परिवर्तित हो गया जहाँ सभा को किसान ,मजदूर नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया तथा काले कानून वापस लेने की मांग तथा मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों का जोरदार विरोध किया। सभा मे राजभवन कूच के लिए आ रहे किसानों के जत्थो तथा ट्रकटरों को रोकने की कडे़ शब्दों में निन्दा की है तथा कहा कि भाजपा सरकार किसानों की एकता से घमरा गयी है ।रैली मे.किसान सभा ,किसान यूनियन ,सीटू,,महिला समिति ,एस एफ आई ,महिला मंच ,बीज बचाओ आन्दोलन, वन जन श्रमिक यूनियन, वन गुजर यूनियन ,सर्वोदय मण्डल,किसान यूनियन सतबीर आर्य आदि संगठनों ने हिस्सेदारी कर रही है ।प्रमुख वक्ताओं में संयुक्त...