Posts

Showing posts from August 24, 2018

छात्र को मौत के मुंह से छीन लाये पुलिस के दो जाबाज

Image
मुरादाबाद: कहावत तो आपने सुनी ही होगी  जिसे राम रखे उसे कौन चखे मंगलवार की रात रोडवेज चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने साहसी कदम उठाते हुए एक छात्र को तब जिंदा बचा लिया जब वहां खड़ा हर शख्स उसके जिन्दा बचा रहने की उम्मीद छोड़ चुका था। रोडवेज चौकी से सटे नाले में एक इंजीनियरिंग का छात्र उस समय गिर गया जब वो रामपुर जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था। सिर्फ उसका एक हाथ ही दिख रहा था तभी दो पुलिस कर्मी देवदूत बनकर आये और अपनी बुद्धि कौशल के बल पर उसे मौत के मुंह से खींच लाये। यह घटना रात करीब दो बजे रामपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र मुन्ने रावत मुरादाबाद रोडवेज पर बस का इंतजार कर रहा था।कि अचानक उसका पैर फिसलने से गहरे नाले में गिर गया और नाले के दलदल में फंस गया और धीरे धीरे नाले में समाता चला गया। नाले के पास में चाय वाले लड़के ने नाले में गिरते हुए छात्र को देख लिया था नाले के पास बनी रोडवेज पुलिस चौकी पर उसने पुलिस कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने जब नाले में देखा तो मुन्ने रावत सर तक नाले में डूब गया था केवल हाथ दिखाई दे रहा था। सिपाही सोहन पाल और आजाद सिंह ने

नहर में मिले दो बम

Image
देहरादून- दून में बरसात के मौसम में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं  जिसके कारण सही स्थिति का पता नहीं चलता है, वहीं आई एम एे  से लगता हुआ बनियावाला रिहायशी इलाका हैं,  जिसमें आज बनियावाला के स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी की सडक के पास नहर में दो पिन वाले बम पड़े है। कंट्रोल रूम ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना वसंत विहार को सूचित किया, सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष बसंत विहार मय फोर्स के साथ बनियावाला सडक किनारे नहर के पास पहुंचे तो पाया कि नहर पर दो ग्रेनेड पड़े थे, जिन पर सेफ्टी पिन लगी थी। तत्काल मौके पर बम डिस्पोजल स्कावड को बुलाया गया। दोनो ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा जांचा गया व Unprime किया गया। दोनो ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाये गये व दोनो ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा न होने के संबंध में बी0डी0एस0 टीम द्वारा बताया गया। उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी व उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूरे राज्य के लिए एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव निर्धारित होगा

Image
देहरादून- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में छात्रसंघ चुनाव के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में कहा गया सत्र नियमन एवं 180 दिन की कक्षा संचालित करने के लिए पूरे प्रदेश में लिंगदोह सिफारिश के अनुसार, एक दिन में, छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न होगा। लिंगदोह सिफारिश के अनुसार छात्रसंघ चुनाव 10 सितम्बर एवं छात्र महासंघ के चुनाव 15 सितम्बर के पूर्व सम्पन्न करना अनिवार्य है। इसलिए छात्रसंघ चुनाव 10 सितम्बर तक एवं 15 सितम्बर तक छात्र महासंघ चुनाव सम्पन्न कर लिया जायेगा। पूरे राज्य के लिए एक दिन चुनाव हेतु दिन निर्धारित होगा जोकि शीघ्र ही प्राचार्य अधिसूचना जारी करेंगे। उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहाँ लिंगदोह सिफारिश को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रोफेसर धामी की अध्यक्ष में बनायी गई समिति ने संशोधन किया गया है। इस समिति के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में 6 पद चुनाव से एवं 6 पद नामित सदस्यों से लिए जायेंगे। नामित सदस्य में स्नातक और  परास्नातक के टापर्स, एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं रचनात्मक गतिविधियों में शामिल छात्रों को शामिल किया जायेगा। जहाँ प्राचार्य की मांग होगी, वहाँ ई.वी.एम. से