Posts

Showing posts from July 29, 2023

हिमाचली सेब से भरी पिकअप पलटी ड्राइवर की मौत

Image
 देहरादून-   रविवार सुबह  02:45 पर आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून  ने एस डी आर एफ  को सूचित किया  की कोटि इछाड़ी डैम के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ASI सुरेश तोमर टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक पिकअप वाहन (HP 63A 3010) अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग पर पलट गया था।  जिसमें एक व्यक्ति सवार था और वाहन के नीचे दबा हुआ था। वाहन नेरवा हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर सहारनपुर मंडी जा रहा था। एस डी आर एफ टीम ने  त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन के नीचे से युवक सुधीर 24 वर्ष पुत्र भगत सिंह ग्याहा हिमाचल प्रदेश के शव को बाहर निकाला व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।       

चकराता के कोरबा में ब्रेज़ा कार खाई में गिरी दो घायल

Image
 देहरादून – कल शनिवार देर रात थाना चकराता ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि कोरबा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट चकराता से एच सी सुनील तोमर रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   ब्रेज़ा कार जो जम्मू एंड कश्मीर नंबर (JK02 CR 0886) की थी इसमें 02 लोग सवार थे जो विकासनगर से चकराता की ओर आ रहे थे। सरला छानी के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नही आई। एस डी आर एफ टीम ने धटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर ,वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। 

जानलेवा हमले में फरार चार अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – पीड़िता अनामिका पुत्री विक्रम सिह निवासी सी ब्लॉक लेन नं0-03 सरस्वती विहार ने अपनी लिखित तहरीर मे अंकित किया कि मेरा भाई अमन भण्डारी एसजीआरआर कॉलेज पढाई करता है कुछ दिन पूर्व उसने फेसबुक पर फारर्डेड पोस्ट कर दी थी जिसके लिए बाद में पोस्ट डिलीट कर माफी माँग ली थी। लेकिन कुछ लड़के मेरे भाई को लगातार धमकी दे रहे थे। और उसका पीछा कर रहे थे, इसी वजह से आज शनिवार को जब मेरा भाई स्कूल से घर आ रहा था तभी 10-15 युवक जो एक्टिवा , बाईक , बुलट पर सवार थे।  मेरे भाई को  रोक लिया और जबरदस्ती अपनी गाडी मे बैठाने लगे जब मेरे भाई ने उनका विरोध किया तो उन सभी युवकों ने मेरे भाई पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड आदि से मेरे भाई पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ पैरो मे गम्भीर चोटे आई थीं ये सभी लड़के मेरे भाई को अधमरा छोडकर भाग गये, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 388/2023 धारा 147/148/341/307/34/504/506 भा0द0वि0 बनाम अमन अंसारी  आदि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार के सुपुर्द की गई ।    कोतवाली पटेलनगर...