Posts

Showing posts from July 8, 2017

विजय का चिन्ह के साथ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुऐ गढ़ रत्न नेगी

Image
आज बहुत खुशी का दिन है हमारे उत्तराखण्ड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी अपनी पत्नि उषा नेगी के साथ विजय का चिन्ह के साथ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए है । आप सब लोगो की दुआओं की वजह से उन्होंने बहुत बड़ी जंग जीत ली है आशा करता है की बहुत जल्द वह अपने स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार करके आप सब लोगो के सामने मंच पर आएंगे उत्तराखण्ड  के अनमोल रत्न लम्बे आराम के बाद कर्मपथ पर नई ऊर्जा, नए विश्वास, नए कलेवर के साथ उत्तराखण्ड आपको सुनने और देखने को आतुर है। 

कैसलेस और पेपरलेस भारत सरकार की नई विचारधारा-डा.जितेन्द्र सिंह

Image
केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रशासनिक सुधार एवं एटाॅमिक एनर्जी एवं अन्तरिक्ष विज्ञान भारत सरकार  डा.जितेन्द्र सिंह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सेमिनार के समापन दिवस पर देशभर से आये प्रतिभागियों केा सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि देश वासियों को आर्थिक एवं विकास की सुविधा सुरक्षा, देना सुशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भारत डिजिटल दौर में तेजी से प्रवेश कर चुका है। जन उपयोगी सभी सेवायें डिजिटल होती जा रही हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली रेलवे, परिवहन, एयरवेज तथा बैकिंग, पेंशन सेवायें तथा अनुदान से संबंधित सभी योजनायें तेजी से डिजिटाईजेशन हुई हैं जिससे लोगों के समय की बचत हुई है वहीं जन सेवाओं में पारदर्शिता बड़ी है व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। बिचैलिया सिस्टम अस्तित्व लगभग समाप्ति की ओर है। केश लैस लेनदेन को लोगों ने सराहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार में उनका मंत्रालय पूर्णतः पेपरलैस कार्य पद्धति पर कार्य कर रहा है। सरकार आने वाले समय में बैंक, रेलवे, परिवहन व अ

वन कर्मी रवि जोशी ने पकड़ा 8 से 10 फुट का रेड स्नेक

Image
देहरादून में भरे बाजार एक सांप की मौजूदगी आज कौतूहल का विषय बन गयी दरअसल राजधानी में तिब्बती बाजार के पास रेड स्नेक के पेड़ पर चढ़ने की सूचना से राहगीरों का यहां तांता लग गया जिसके बाद क्या हुआ आप खुद देखिए।  एक सांप की सूचना ने पुलिस विभाग से लेकर वन विभाग तक के कर्मचारियो को आज खूब दौड़ाया दरअसल दून के तिब्बती मार्किट में एक पेड़ के नाचे ठेलीवाल ने सांप की मौजूदगी देखी उसने डण्डे से सांप को नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन सांप  पेड़ के ऊपर चढ गया यह देख आसपास के लोगों का जमवड़ लग गया और धीरे धीरे राहगीरों का सड़क किनारे लगे पेड़ के पास तांता लग गया, सांप देखने के लिए ना केवल पैदल चलने वाले लोग बल्कि सड़क किनारे चल रही गाड़ियों के लोग भी जमा होकर इस तस्वीर को अपने मोबाइल पर उतारने को आतुर हो गए,  हालात ये हो गयी कि बाजार के आस पास लंबा जाम लग गया, फिर क्या था जाम को देखते हुए लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचित किया मगर पुलिस कर्मी भी मौके पर दो घंटे देर से पहुंचे और कई घंटों से लगे जाम को खुलवाने की जद्दोजहद में जुटे रहे, उधर वन विभाग के कर्मी रवि जोशी भी मौके पर पहुंचे और सांप की खोजबीन शुरू की