विजय का चिन्ह के साथ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुऐ गढ़ रत्न नेगी
आज बहुत खुशी का दिन है हमारे उत्तराखण्ड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी अपनी पत्नि उषा नेगी के साथ विजय का चिन्ह के साथ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए है । आप सब लोगो की दुआओं की वजह से उन्होंने बहुत बड़ी जंग जीत ली है आशा करता है की बहुत जल्द वह अपने स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार करके आप सब लोगो के सामने मंच पर आएंगे उत्तराखण्ड के अनमोल रत्न लम्बे आराम के बाद कर्मपथ पर नई ऊर्जा, नए विश्वास, नए कलेवर के साथ उत्तराखण्ड आपको सुनने और देखने को आतुर है।